HPSSC : नौकरियों का खुला पिटारा, विभिन्न विभागों में 1728 पद भरने की अधिसूचना जारी

punjabkesari.in Monday, Sep 26, 2022 - 06:01 PM (IST)

हमीरपुर (अनिल): विधानसभा चुनावों से पहले हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर द्वारा विभिन्न विभागों में 1728 पदों को भरने की अधिसूचना जारी कर दी है। कर्मचारी चयन आयोग ने 30 सितम्बर से 29 अक्तूबर तक इनके लिए आवेदन मांगे हैं। 30 सितम्बर से 29 अक्तूबर के बीच अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

टैक्नीकल एजुकेशन वोकेशनल एंड इंडस्ट्रीयल ट्रेनिंग सुंदरनगर मेें असिस्टैंट लाइब्रेरियन पॉलटैक्नीक पोस्ट कोड-1015 के 2 पद, लैबोरेटरी टैक्नीशियन पोस्ट कोड-1016 के 2 पद, लैबोरेटरी असिस्टैंट पोस्ट कोड-1017 के 6 पद, इंस्ट्रक्टर कारपेंटर पोस्ट कोड-1038 के 2 पद, इंस्ट्रक्टर कम्प्यूटर लैब पोस्ट कोड-1039 के 15 पद, इंस्ट्रक्टर पोस्ट कोड-1040 के 9 पद, इंस्ट्रक्टर पंप ऑप्रेटर पोस्ट कोड-1041 के 2 पद, इंस्ट्रक्टर बेसिक कोस्मैटोलॉजी पोस्ट कोड-1042 के 3 पद, इंस्ट्रक्टर डेस्कटॉप पब्लिशिंग पोस्ट कोड-1044 का एक पद, इंस्ट्रक्टर ड्रैस मेकिंग पोस्ट कोड-1045 का एक पद, इंस्ट्रक्टर फैशन डिजाइन टैक्नोलाॅजी पोस्ट कोड-1046 के 4 पद, इंस्ट्रक्टर फूड एंड बैवरेज सर्विस असिस्टैंट पोस्ट कोड-1047 का एक पद, इंस्ट्रक्टर डिजिटल फोटोग्राफर पोस्ट कोड-1048 का एक पद, इंस्ट्रक्टर स्टैनोग्राफी सैक्रेटेरियल असिस्टैंट इंगलिश पोस्ट कोड-1050 के 3 पद, इंस्ट्रक्टर सरफेस ओरनामैंट तकनीक पोस्ट कोड-1051 के 2 पद, इंस्ट्रक्टर इलैक्ट्रीशियन पोस्ट कोड-1052 के 34 पद, इंस्ट्रक्टर इलैक्ट्रानिक मैकेनिक पोस्ट कोड-1053 के 2 पद, इंस्ट्रक्टर फिटर पोस्ट कोड-1054 के 14 पद, इंस्ट्रक्टर इंफाॅर्मेशन टैक्नोलॉजी पोस्ट कोड-1055 का एक पद, इंस्ट्रक्टर इंस्ट्रूमैंट मैकेनिक पोस्ट कोड-1056 का एक पद, इंस्ट्रक्टर मैकेनिस्ट पोस्ट कोड-1057 का एक पद, इंस्ट्रक्टर रैफरीजरेशन एंड एयर कंडीशनिंग तकनीक पोस्ट कोड-1058 के 2 पद, इंस्ट्रक्टर मैकेनिक मोटर व्हीकल पोस्ट कोड-1059 के 12 पद, इंस्ट्रक्टर सोलर टैक्नीशियन इलैक्ट्रीकल पोस्ट कोड-1060 के 5 पद, इंस्ट्रक्टर सर्वेयर पोस्ट कोड-1061 के 3 पद, इंस्ट्रक्टर टर्नर पोस्ट कोड-1062 के 6 पद, होस्टल सुपरींटैंडैंट पोस्ट कोड-1063 का एक पद, कम्प्यूटर असिस्टैंट पॉलीटैक्नीक पोस्ट कोड-1064 के 2 पद, वर्कशाप इंस्ट्रक्टर फिटिंग पोस्ट कोड-1065 का एक पद और वर्कशाप इंस्ट्रक्टर सीट मैटल पोस्ट कोड-1066 का एक पद का भरा जाना है। 

किस विभाग में भरे जाएंगे कितने पद 
कर्मचारी चयन आयोग द्वारा जारी की गई अधिसूचना के अनुसार सबसे अधिक पद प्रारंभिक शिक्षा विभाग में जेबीटी के 467 और एचआरटीसी में कंडक्टरों के 360 पद भरे जाने हैं। इसके अलावा उद्योग विभाग में सेरीकल्चर इंस्पैक्टर पोस्ट कोड-1011 के 12 पद, रोपवे एंड रैपिड ट्रांसपोर्ट सिस्टम डिवैल्पमैंट काॅर्पोेरेशन में असिस्टैंट मैनेजर मैकेनिक पोस्ट कोड-1012 के 2 पद, इसी विभाग में असिस्टैंट मैनेजर सिविल पोस्ट कोड-1013 के 2 पद और असिस्टैंट मैनेजर इलैक्ट्रीकल पोस्ट कोड-1014 का एक पद भरा जाएगा। एचपीएमसी में असिस्टैंट टैक्निकल ऑफिसर पोस्ट कोड-1018 के 3 पद, फोरमैन इलैक्ट्रीकल पोस्ट कोड-1019 का एक पद, टैस्टर पोस्ट कोड-1020 का एक पद, लैबोरेटरी असिस्टैंट पोस्ट कोड-1021 के 3 पद, जूनियर इंजीनियर सिविल पोस्ट कोड-1022 के 2 पद भरे जाएंगे। पंचायती राज विभाग में ऑडिटर पंचायत पोस्ट कोड-1023 का एक पद, हैल्थ सेफ्टी एंड रैगुलेशन विभाग में फूड सेफ्टी ऑफिसर पोस्ट कोड-1024 के 5 पद, आयुष विभाग में आयुर्वैदिक फार्मासिस्ट पोस्ट कोड-1025 के 41 पद, एचपी टूरिज्म डिवैल्पमैंट कोर्पोशन लि. में असिस्टैंट मैनेजर पोस्ट कोड-1026 के 7 पद, डीसी किन्नौर और डीसी लाहौल-स्पीति कार्यालय में जूनियर ऑफिस असिस्टैंट आईटी के 8 पद भरे जाएंगे। विभिन्न विभागों में जूनियर स्केट स्टैनोग्राफर पोस्ट कोड-1028 के 3 पद, बद्दी बरोटीबाला नालागढ़ डिवैल्पमैंट अथॉरिटी में जूनियर इंजीनियर सिविल पोस्ट कोड-1029 का एक पद, इसी विभाग में जूनियर ड्राफ्टसमैन पोस्ट कोड-1030 का एक पद, एचआरटीसी में कंडक्टर पोस्ट कोड-1031 के 360 पद व असिस्टैंट प्रोग्रामर पोस्ट कोड-1032 के 3 पद, राजस्व विभाग में आपदा प्रबंधन सैल में सुपरीवाइजर फाॅर स्टेट एमरजैंसी पोस्ट कोड-1033 का एक पद, फूड सिविल सप्लाई एंड कंज्यूमन अफेयर में मैनुअल असिस्टैंट पोस्ट कोड-1034 के 8 पद, हि.प्र. स्टेट एग्रीकल्चर मार्कीटिंग बोर्ड में असिस्टैंट ऑक्शन रिकॉर्डर पोस्ट कोड-1035 के 19 पद, स्टेट ऑडिट विभाग में जूनियर ऑडिटर पोस्ट कोड-1036 के 37 पद, सचिवालय प्रशासन में जूनियर स्केल स्टैनोग्राफर पोस्ट कोड-1037 के 14 पद, राज्य प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड में जूनियर एनवायरमैंट इंजीनियर पोस्ट कोड-1067 के 14 पद, इसी विभाग में जूनियर अकाऊंटैंट पोस्ट कोड-1068 के 7 पद, डाटा एंट्री ऑप्रेटर पोस्ट कोड-1069 के 3 पद, डाटाबेस एनालिस्ट पोस्ट कोड-1070 के 2 पद, जूनियर सांइटीफिक असिस्टैंट पोस्ट कोड-1071 के 8 पद भरे जाने हैं।

इसके अलावा स्टेट सिविल सप्लाई कार्पोेशन लि. में जूनियर ऑफिस असिस्टैंट अकाऊंटस पोस्ट कोड-1072 के 42 पद, हैल्थ एंड फैमिली वैल्फेयर में ऑप्रेशन थिएटर असिस्टैंट पोस्ट कोड-1073 के 162 पद, इसी विभाग में सीनियर असिस्टैंट अकाऊंट्स पोस्ट कोड-1084 के 7 पद, फायर सर्विस विभाग में सब फायर ऑफिसर पोस्ट कोड-1074 के 10 पद, प्रारंभिक शिक्षा विभाग में जेबीटी अध्यापक पोस्ट कोड-1075 के 467 पद भरे जाएंगे। वहीं आयुष विभाग में आप्रेशन थिएटर असिस्टैंट पोस्ट कोड-1076 का एक पद, बद्दी बरोटीबाला नालागढ़ डिवैल्पमैंट अथॉरिटी पोस्ट कोड-1077 का एक पद, विद्युत विभाग धर्मशाला में जूनियर इंजीनियर इलैक्ट्रीकल पोस्ट कोड-1078 के 78 पद, होर्टीकल्चर विभाग में ऑप्रेटर मेन प्लांट पोस्ट कोड-1079 के 6 पद, इसी विभाग में मैकेनिक पोस्ट कोड-1080 के 2 पद, फिटर पोस्ट कोड-1081 का एक पद, ऑप्रेटर मैकेनिक पोस्ट कोड-1082 के 2 पद भरे जाने हैं। इसी प्रकार स्वास्थ्य विभाग में रेडियाग्राफर पोस्ट कोड-1083 के 5 पद, पशुपालन विभाग में लैबारेटरी असिस्टैंट पोस्ट कोड-1085 का एक पद, इसी विभाग में रेडियाग्राफर पोस्ट कोड-1086 का एक पद, पुलिस विभाग में सब इंस्पैक्टर पोस्ट कोड-1087 के 28 पद, फायर सर्विस विभाग में फायरमैन पोस्ट कोड-1088 के 79 पद व स्वास्थ्य विभाग में मेडिकल लैबोरेटरी टैक्नीशियन रेड-2 पोस्ट कोड-1089 के 19 पद भरे जाएंगे। 

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News