HPPSC : असिस्टैंट प्रोफैसर कैमिस्ट्री व इतिहास के पर्सनैलिटी टैस्ट में उत्तीर्ण हुए 64 उम्मीदवार

Wednesday, May 03, 2023 - 09:36 PM (IST)

शिमला (अभिषेक): हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ने उच्च शिक्षा विभाग में असिस्टैंट प्रोफैसर (काॅलेज कैडर) कैमिस्ट्री के पदों को भरने के लिए आयोजित पर्सनैलिटी टैस्ट का परिणाम घोषित कर दिया है। पर्सनैलिटी टैस्ट में मैरिट के आधार पर 30 उम्मीदवार उत्तीर्ण हुए हैं। उत्तीर्ण उम्मीदवारों ने नाम नियुक्ति के लिए प्रदेश सरकार के समक्ष प्रेषित कर दिए हैं। यह पर्सनैलिटी टैस्ट 26 अप्रैल से 1 मई तक आयोजित हुआ और बुधवार को परिणाम घोषित किए गए। इसमें उत्तीर्ण हुए उम्मीदवारों में सुभाष चंद, रेणुका शर्मा, शबनम, मनोज कुमार, ओम प्रकाश, रोहित, विजय कुमार, कुशाल सिंह, पूजा देवी, कविता देवी, अंचला, चंद्रेश कुमारी, भुवनेश्वरी, अनामिका, प्रिया, दीप कुमार, अनुराधा कपिल, अंजना बाला, आशीष कुमार, मनीषा, आस्था गुप्ता, सुमिता कुमारी, मनमोहन, ट्विंकल, अभिषेक शर्मा, दीपाली गुप्ता, नैना सिंह, सपना शर्मा, कविता चौहान व शैली ठाकुर शामिल हैं। 

असिस्टैंट प्रोफैसर इतिहास के पदों के पर्सनैलिटी टैस्ट का परिणाम घोषित
इसके अलावा लोक सेवा आयोग ने उच्च शिक्षा विभाग में असिस्टैंट प्रोफैसर (काॅलेज कैडर) इतिहास के पदों को भरने के लिए आयोजित पर्सनैलिटी टैस्ट का परिणाम भी घोषित कर दिया है। इस पर्सनैलिटी टैस्ट में 34 उम्मीदवार उत्तीर्ण हुए। यह पर्सनैलिटी टैस्ट 26 अप्रैल से 1 मई तक आयोजित हुआ। उत्तीर्ण हुए उम्मीदवारों मेें यशपाल शर्मा, कृष्ण दत्त, कल्याण सिंह, पूनम कुमारी, देवराज, खेम चंद, पवित्र सिंह नेगी, रीना देवी, भूवि शर्मा, मणि राम, युवराज, दिनेश कुमार, राम दत्त, कश्मीर सिंह, आदिका, साक्षी मैहता, ज्योति शर्मा, निर्मला देवी, अभिषेक सिंह, संभ्रात शुक्ला, सौरभ मिश्रा, शिवेंद्र श्रीवास्तव, ऊषा, मणिराज सिंह राठौर, किरण कुमारी, रविंद्र कुमार, अनिल कुमार, विजय कुमार, कुमारी ज्योति शर्मा, अमित, कपिल, सलिक राम, नवीन शर्मा व बृजेश शर्मा शामिल हैं। हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग के सचिव देवेंद्र कुमार रत्तन ने बताया कि परिणाम घोषित कर वैबसाइट पर भी उपलब्ध करवा दिया है।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Writer

Vijay