HPPSC : शिक्षा विभाग व HPSEBL में विभिन्न पद भरने के लिए पर्सनैलिटी टैस्ट का शैड्यूल जारी
punjabkesari.in Saturday, Mar 04, 2023 - 10:26 PM (IST)

शिमला (अभिषेक): हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ने उच्च शिक्षा विभाग और एचपीएसईबीएल में विभिन्न पदों को भरने के लिए आयोजित होने वाले पर्सनैलिटी टैस्ट का शैड्यूल जारी कर दिया है। इसके तहत उच्च शिक्षा विभाग में असिस्टैंट प्रोफैसर काॅलेज कैडर समाज शास्त्र के पदों के लिए पर्सनैलिटी टैस्ट 15 से 17 मार्च तक, असिस्टैंट प्रोफैसर काॅलेज कैडर म्यूजिक वोकल के पदों के लिए 15 से 18 मार्च, असिस्टैंट प्रोफैसर काॅलेज कैडर अंग्रेजी के पदों के लिए 15 से 25 मार्च तक, असिस्टैंट प्रोफैसर काॅलेज कैडर भूगोल के पदों के लिए 20 से 23 मार्च तक पर्सनैलिटी टैस्ट होंगे। इसके अलावा एमपीपी एंड पावर के अंतर्गत असिस्टैंट इंजीनियर (इलैक्ट्रीकल) के पदों को भरने के लिए पर्सनैलिटी टैस्ट 15 से 24 मार्च तक आयोजित होगा। हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग के सचिव डीके रतन ने कहा कि इससे संबंधित अतिरिक्त जानकारी के लिए उम्मीदवार कार्य दिवस पर सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं।
असिस्टैंट प्रोफैसर (काॅलेज कैडर) लोक प्रशासन के पर्सनैलिटी टैस्ट में 8 उम्मीदवार उत्तीर्ण
लोक सेवा आयोग ने उच्च शिक्षा विभाग में असिस्टैंट प्रोफैसर (काॅलेज कैडर) लोक प्रशासन के पदों को भरने के लिए आयोजित पर्सनैलिटी टैस्ट के परिणाम घोषित कर दिए हैं। इसमें 8 उम्मीदवार उत्तीर्ण हुए हैं। उत्तीर्ण हुए उम्मीदवारों में मलविंद्र सिंह, उपासना, रीना देवी, अनुज कुमार, विनोद चंद, दीक्षा कुमारी, तरुण शर्मा व पदम सिंह शामिल हैं। हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग के सचिव डीके रतन ने बताया कि विस्तृत परिणाम आयोग की वैबसाइट पर उपलब्ध है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here