HPBOSE ने बढ़ाई 8वीं से 12वीं कक्षा की ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि

punjabkesari.in Friday, Oct 05, 2018 - 09:19 PM (IST)

धर्मशाला: शिक्षा बोर्ड से सरकारी और निजी स्कूलों के मार्च, 2018-19 सत्र के लिए 9वीं, 10वीं, 11वीं और 12वीं कक्षाओं के नियमित परीक्षार्थियों के पंजीकरण करने के लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन की अंतिम तिथि को 5 से 10 अक्तूबर तक बढ़ा दिया है। इसकी जानकारी देते हुए शिक्षा बोर्ड के सचिव डा. हरीश गज्जू ने बताया कि सभी स्कूलों के प्रधानाचार्य व मुख्याध्यापक यह सुनिश्चित करें कि इस तिथि तक पंजीकरण की प्रक्रिया को पूरी कर लें क्योंकि इसके उपरांत तिथि को आगे नहीं बढ़ाया जाएगा।

...तो संबंधित प्रधानाचार्य व मुख्याध्यापक की होगी जिम्मेदारी
उन्होंने कहा कि अंतिम तिथि को अंतिम बार बढ़ाया जा रहा है। यदि फिर भी किसी स्कूल के छात्र का पंजीकरण नहीं होता है तो उसकी जिम्मेदारी संबंधित प्रधानाचार्य व मुख्याध्यापक की होगी। इसके अतिरिक्त जिन परीक्षार्थियों का पंजीकरण पहले हो चुका है, उन परीक्षार्थियों को नया पंजीकरण करने की आवश्यकता नहीं है, उन परीक्षार्थियों को पहले से आबंटित पंजीकरण संख्या से ही पंजीकृत किया जाना है। उन्होंने कहा कि इसके साथ-साथ विद्यालय संबंधी अन्य सूचना भी प्रपत्र अनुसार भरकर भेजनी होगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News