HPBOSE ने छात्रवृत्ति के लिए बढ़ाई आवेदन की तिथि

punjabkesari.in Wednesday, Nov 21, 2018 - 03:29 PM (IST)

धर्मशाला (ब्यूरो): हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के सर्वर में तकनीकी खराबी के चलते परीक्षार्थी छात्रवृत्ति हेतु आवेदन नहीं कर पाए थे, जिसके चलते बोर्ड ने आवेदन करने की तिथि को बढ़ा दिया है। शिक्षा बोर्ड द्वारा मार्च, 2018 में संचालित की गई दसवीं तथा जमा-2 परीक्षाओं के मेधावी छात्रों को दी जाने वाली छात्रवृत्ति हेतु आवेदन की तिथि को 21 नवम्बर से बढ़ाकर 30 नवम्बर तक कर दिया है। उक्त छात्रवृत्ति आवेदन हेतु पहले दिए गए अवसर में परीक्षार्थी बोर्ड सर्वर में तकनीकी खराबी की वजह से आवेदन नहीं कर पाए थे। बोर्ड सचिव डा. हरीश गज्जू ने बताया कि निर्धारित तिथि के उपरांत प्राप्त आवेदनों पर विचार नहीं किया जाएगा, जिसका सारा उत्तरदायित्व संबंधित विद्यार्थी व प्रधानाचार्य का होगा।

सचिव ने संबंधित संस्थानों के प्रधानाचार्य से यह सुनिश्चित करने को कहा है कि नियमानुसार एस.सी./एस.टी./ओ.बी.सी. को छोड़कर सामान्य वर्ग के विद्यार्थियों को केवल एक ही विभाग/संस्था से छात्रवृत्ति देय होगी, इसलिए संबंधित प्रधानाचार्य छात्रों के सहमति प्रपत्र/बिल प्रपत्र सत्यापित करते समय सभी तथ्य जांच लें ताकि छात्रवृत्ति एक ही विभाग/संस्था से प्रदान की जा सके। उन्होंने कहा कि जो परीक्षार्थी उक्त छात्रवृत्ति के लिए पहले आवेदन कर चुके हैं उन्हें पुन:आवेदन करने की आवश्यक्ता नहीं है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News