स्कूल शिक्षा बोर्ड स्टार्स प्रोजैक्ट के तहत बनाएगा स्टूडैंट ट्रैकिंग सॉफ्टवेयर
punjabkesari.in Saturday, Aug 19, 2023 - 07:39 PM (IST)

धर्मशाला (नवीन/पूजा): हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड स्टार्स प्रोजैक्ट के तहत जल्द ही स्टूडैंट ट्रैकिंग सॉफ्टवेयर बनाएगा। इस सॉफ्टवेयर के तहत विद्यार्थियों के बारे में जानकारी मिल पाएगी। विद्यार्थी ने किस-किस स्टेज पर कौन-कौन सी परीक्षा दी है। क्या कहीं कोई विद्यार्थी स्कूल से ड्रॉप आऊट तो नहीं हुआ है। यदि वह ड्रॉप आऊट हुआ है तो अब क्या कर रहा है सहित कई जानकारियां इस ट्रैकिंग सॉफ्टवेयर से पता लग पाएंगी। इसके अलावा इसी प्रोजैक्ट के तहत प्रश्न बैंक तैयार किया जा रहा है। तीसरी, 5वीं, 8वीं, 9वीं व 12वीं कक्षा के लिए प्रश्न बैंक तैयार किया जाएगा। प्रदेश भर के अध्यापकों को इससे जोड़ा जाएगा। प्रश्न बैंक तैयार करके शिक्षा बोर्ड इसे अपनी वैबसाइट पर अपलोड करेगा। यदि कोई बच्चा एग्जाम की तैयारी कर रहा है तो वह मॉक टैस्ट देकर खुद का आकलन कर सकता है, इसके लिए एक सॉफ्टवेयर तैयार किया जाएगा।
क्या है स्टार्स परियोजना
स्टार्स परियोजना 6 भारतीय राज्यों में स्कूली शिक्षा की गुणवत्ता और सुधार करने हेतु विश्व बैंक समर्थित एक परियोजना है। स्टार्स परियोजना स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग, शिक्षा मंत्रालय के तहत केंद्र सरकार द्वारा प्रायोजित योजना के रूप में लागू की गई है। परियोजना में सम्मिलित 6 राज्यों में हिमाचल प्रदेश, केरल, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, ओडिशा और राजस्थान हैं।
इस वर्ष 10वीं व 12वीं परीक्षा पास का चुके विद्यार्थियों को नि:शुल्क मिलेगा पासिंग सर्टीफिकेट
इस वर्ष 10वीं व 12वीं की परीक्षा पास कर चुके विद्यार्थियों को नि:शुल्क पासिंग सर्टीफिकेट मिलेगा। अगले वर्ष से स्कूल शिक्षा बोर्ड पासिंग सर्टीफिकेट के लिए प्रति विद्यार्थी को 100 रुपए देने होंगे। पासिंग सर्टीफिकेट की कई बच्चों को जरूरत होती है। पहले यह पासिंग सर्टीफिकेट ऑन डिमांड दिए जाते थे, लेकिन अब बोर्ड ने हर विद्यार्थी को पासिंग सर्टीफिकेट जारी करने का निर्णय लिया है।
सरकार की स्वीकृति के बाद ही पहली व दूसरी कक्षा में लागू होगा नया पाठ्यक्रम
एनसीईआरटी ने पहली व दूसरी कक्षा का नया पाठ्यक्रम तैयार किया है। इस मामले को शिक्षा बोर्ड ने प्रदेश सरकार को भेजा है। यदि सरकार की स्वीकृति मिलती है तो शिक्षा बोर्ड उक्त दोनों कक्षाओं में नया पाठ्यक्रम लागू करेगा। यह जानकारी हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के सचिव डॉ. मेजर विशाल शर्मा ने दी।
एसओएस के तहत परीक्षा सत्र मार्च व सितम्बर 2024 का वार्षिक कलैंडर जारी
स्कूल शिक्षा बोर्ड ने राज्य मुक्त विद्यालय के तहत परीक्षा सत्र मार्च व सितम्बर 2024 में कक्षा 8वीं, 10वीं व 12वीं हेतु आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों के संदर्भ में वार्षिक कलैंडर जारी कर दिया है। मार्च 2024 के लिए 8वीं, 10वीं व 12वीं कक्षाओं के लिए फ्रैश एडमिशन, री-अपीयर, अतिरिक्त विषय, इंप्रूवमैंट के लिए बिना विलम्ब शुल्क के एक अक्तूबर से 31 अक्तूबर तक, 1 नवम्बर से 31 नवम्बर तक 1000 रुपए के साथ तथा 1 दिसम्बर से 30 दिसम्बर तक 2000 रुपए के साथ आवेदन होंगे। वहीं सितम्बर 2024 के लिए 8वीं, 10वीं, 12वीं कक्षाओं के लिए फ्रैश एडमिशन, री-अपीयर, अतिरिक्त विषय, इंप्रूवमैंट के लिए बिना विलम्ब शुल्क 1 अप्रैल, 2024 से 30 अप्रैल तक होंगे। वहीं विलम्ब शुल्क 1000 रुपए के साथ एक मई से 31 मई तक तथा विलम्ब शुल्क 2000 रुपए के साथ एक जून से 29 जून तक आवेदन होंगे।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here