कबड्डी प्रतियोगिता : पुरुष वर्ग में HP पुलिस, महिला वर्ग में STC धर्मशाला की टीम विजेता

Sunday, Feb 09, 2020 - 08:34 PM (IST)

रामपुर बुशहर (नोगल): रामपुर के वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग में हिमाचल पुलिस और महिला वर्ग में एसटीसी धर्मशाला की टीम ने कब्जा कर लिया है। प्रतियोगिता के समापन समारोह में रामपुर परियोजना प्रमुख मनोज कुमार ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। बुशहर कबड्डी संघ रामपुर द्वारा आयोजित वरिष्ठ वर्ग की राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता के दौरान पुरुष वर्ग का फाइनल मुकाबला एचपी पुलिस और बीबीएन के मध्य खेला गया। पद्मश्री अजय ठाकुर ने अपने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए अपनी टीम को जीत दिलाई। इस मैच को पुलिस की टीम ने 54-49 अंतर से अपने नाम किया।

वहीं महिला वर्ग में एसएसएच बिलासपुर व एसटीसी धर्मशाला के मध्य फाइनल मुकाबला खेला गया। इसमें धर्मशाला की टीम ने बिलासपुर को 31-20 के अंतर से हराया। यह मुकाबला काफी रोचक रहा। इसमें कई तरह के उतार-चढ़ाव आने के बाद धर्मशाला की टीम जीत हासिल करने में कामयाब रही। प्रतियोगता के बाद मुख्यातिथि ने दोनों विजेता और उपविजेता टीमों को ट्रॉफी भेंट कर सम्मानित किया।

इस मौके पर हिमाचल प्रदेश राज्य कबड्डी संघ के अध्यक्ष राजकुमार ब्रांटा, जिला शिमला अध्यक्ष गोविंद शर्मा, प्रदेश सचिव रतन लाल, कोषाध्यक्ष जय ठाकुर, तकनीकी अधिकारी डॉ. गोपाल देष्टा, डॉ. राकेश नेगी, रामपुर बुशहर संघ के अध्यक्ष सुभाष रांझा, दलीप भलूनी, अनिरुद्ध सिंह बिष्ट, संदीप भलूनी, मुकेश शर्मा,महेंद्र, विपिन, संजय सूद, जीआर आजाद, सुरेंद्र खुंद, विनोद अष्टू, सुशील शर्मा, निर्दोष ठाकुर, कैलाश भनूली, भूपेश धीमान, यशवीर चौहान, पप्पू चौहान, अनिल मोक्टा, संजय नेगी, विनोज नेगी, कामराज हस्टा खेल विभाग से सेवानिवृत अधिकारी जेआर आजाद सहित कई गण्यमान्य लोग उपस्थित थे।

Vijay