राष्ट्रीय सुरक्षा पर कांग्रेस के लगाए आरोपों पर BJP ने कसा तंज, जानिए क्या कहा (Video)

Wednesday, Mar 06, 2019 - 02:05 PM (IST)

शिमला (राजीव): हिमाचल में लोकसभा चुनावों को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई हैं। कांग्रेस जहां बीजेपी पर राष्ट्रीय सुरक्षा पर राजनीति के आरोप लगा रही है, वही उन्होंने इसे कांग्रेस की बौखलाहट करार दिया है। कांग्रेस महसचिव नरेश चौहान ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि केंद्र की बीजेपी सरकार के पास कोई चुनावी मुद्दा नहीं है और राष्ट्रीय सुरक्षा पर राजनीति कर रही है जो दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा कि पिछले दिनों चाहे सर्जिकल स्ट्राइक हो या पायलट अभिनन्दन की भारत वापिसी, इसको लेकर बीजेपी ने राजनितिक प्रचार-प्रसार किया है। इसके लिए नरेंद्र मोदी, अमित शाह जिम्मेवार है।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस की 7 मार्च को कांगड़ा में राष्टीय अध्यक्ष राहुल गांधी की रैली ऐतिहासिक होने वाली है। इस रैली से कांग्रेस चुनावों का शंखनाद करने जा रही है। उधर प्रदेश के शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने इसे कांग्रेस की बोखलाहट करार दिया है और कहा कि जब आतंकियों ने हमला किया तो उन्हें 56 इंच का सीना दिखाना था और इसी का नतीजा है कि 21 मिनट के अंदर पकिस्तान में घुसकर वायुसेना ने आतंकियों के ठिकाने खत्म कर दिए। आज प्रधानमंत्री की कूटनीति का ही ये नतीजा है कि पकिस्तान को दो दिन के अंदर हमारे पायलट को छोड़ना पड़ा। उन्होंने कहा की कांग्रेस अब पूरी तरह से बौखला गई है।

Ekta