यह कैसा डिजिटल इंडिया : डॉक्यूमैंट दिखाने पर भी परीक्षा में नहीं बैठने दी छात्रा

Monday, Feb 17, 2020 - 02:21 PM (IST)

मंडी : नेरचौक में बैंक की परीक्षा में कुल्लू की एक छात्रा को परीक्षा केंद्र में न बैठने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार छात्रा बीते शुक्रवार को रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया द्वारा 926 पदों के लिए ली जा रही असिस्टैंट वर्ग की परीक्षा देने आई थी। कुल्लू की छात्रा जयकिरण का रोल नंबर 1611000157 जारी किया गया था। छात्रा के पिता जग्गूराम ने आरोप लगाते हुए कहा कि उनकी बेटी के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया गया है। एग्जामिनर द्वारा विजिवल सिग्नेचर न होने का कारण बताया गया है। उक्त परीक्षा के लिए उनकी बेटी आधार कार्ड से लेकर सभी डॉक्यूमैंट दिखाती रही लेकिन एग्जामिनर ने परीक्षा में बैठने नहीं दिया। उन्होंने कहा कि इस बारे में रिजर्व बैंक के गवर्नर, राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री सहित डी.सी. मंडी को भी जल्द ही एक शिकायत पत्र सौंपेंगे। इस मामले को कोर्ट भी ले जाएंगे ताकि भविष्य में किसी के साथ खिलवाड़ नहीं हो सके।

 

ऑनलाइन आवेदन की खामियों के चलते ही छात्रा को खमियाजा भुगतना पड़ा। यह कैसा डिजिटल इंडिया है कि अपनी पहचान की हार्ड कॉपी भी दिखाने पर एग्जामिनर ने उसे एग्जाम में बैठने नहीं दिया। कारण यह था कि उसका सिग्नेचर विजिवल नहीं हो पा रहा था। इसके लिए छात्रा दोषी नहीं थी। कई बार ऑनलाइन खामियों के कारण यह हो सकता है।

 

kirti