आसमानी बिजली की चपेट में आए आधा दर्जन घर, लोगों ने प्रशासन से लगाई यह गुहार

Wednesday, Feb 27, 2019 - 05:04 PM (IST)

सुंदरनगर (नितेश सैनी): हिमाचल प्रदेश में पिछले 24 घंटों से बारिश और बर्फबारी का दौर जारी है। कई जगह निचले क्षेत्रों में भारी बारिश तो कहीं ऊपरी क्षेत्रों में जमकर बर्फबारी हो रही है, जिसके चलते जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। ताजा घटनाक्रम में मंडी जिला के सुंदरनगर के भनवाड़ पंचायत में आसमानी बिजली गिरने से लाखों का नुकसान हुआ है। करीब आधा दर्जन स्थानीय लोगों के घरों में बिजली के उपकरण और मीटर जलने से अंधेरा पसरा हुआ है। 

जानकारी के अनुसार भनवाड़ पंचायत प्रबंधन अमरू राम, चमना, सुरेंद्र, डुमनू राम व परस राम और पंजराला गांव के मुनसी राम, कमलेश कुमार, धनी राम, नंद लाल, रमेश कुमार, महेंद्र कुमार, देश राज और रीता देवी के घर में बिजली की वायरिंग और मीटर जलने के साथ घरेलू उपकरण जैसे टी.वी., फ्रीज, पंखे, डी.टी.एच. सिस्टम और एल.ई.डी. बल्ब जलकर क्षतिग्रस्त हो गए हैं। स्थानीय निवासियों ने कहा कि इस संबंध में रिपोर्ट प्रधान और राजस्व अधिकारी को दे दी गई है। उन्होंने प्रशासन से लोगों के नुकसान को लेकर राहत प्रदान करने की मांग की है। प्रधान अमरू राम ने कहा कि इस संबंध में स्थानीय राजस्व अधिकारी को रिपोर्ट कार्रवाई के लिए सौंप दी गई है।

Ekta