दोमंजिला मकान गिरने से मलबे में दबीं सास, बहू व बेटी, लोगों ने ऐसे बचाई जान

punjabkesari.in Sunday, Aug 18, 2019 - 08:49 PM (IST)

सुंदरनगर (नितेश सैनी): सुंदरनगर की अप्पर बैहली पंचायत के निचली बैहली गांव में 4 कमरों वाला दोमंजिला मकान ध्वस्त हो गया, जिसमें सास-बहू सहित बेटी दब गईं, जिन्हें स्थानीय लोगों ने सुरक्षित निकाल कर अस्पताल पहुंचाया। पंचायत उपप्रधान बंसी राम चौहान और ब्रह्मदास चौहान ने कहा कि सुबह अचानक मकान गिरने से कमरों में सो रही बेगमू देवी पत्नी संत राम, बहू मीना देवी पत्नी हेम राज और पुत्री अजस्वी मलबे में दब गईं, जिन्हें स्थानीय लोगों ने बड़ी मुश्किल से निकाला। चिकित्सकों के अनुसार उनकी हालत खतरे से बाहर है। स्थानीय राजस्व अधिकारी होशियार सिंह ने कहा कि सूचना मिलते ही एसडीएम राहुल चौहान ने घटनास्थल का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया और प्रभावितों को 20 हजार की राहत राशि प्रदान की है।
PunjabKesari, Damage House Image

इन पंचायतों में भी क्षतिग्रस्त हुए गऊशाला व मकान

वहीं महादेव पंचायत में महेंद्र कुमार पुत्र नानक चंद की मकान के साथ लगती गऊशाला और नारायणी देवी विधवा बली राम की रसोई ध्वस्त हो गई जबकि चौक पंचायत में मांगलु पुत्र बालकू, जगदीश चंद, महेंद्र कुमार और अमर सिंह पुत्र मांगलू के मकान भी क्षतिग्रस्त हो गए हैं तथा चेत राम और कृष्ण चंद पुत्र लगनु के 2 कमरों का मकान ध्वस्त हो गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News