भीषण अग्निकांड में मकान व गऊशाला जलकर राख, 5 मवेशी जिंदा जले

Friday, Jan 18, 2019 - 10:50 PM (IST)

बालीचौकी/गोहर: शुक्रवार को मंडी जिला के बालीचौकी के लुझागी में हुए भीषण अग्निकांड में एक मकान जलकर राख हो गया, वहीं थुनाग उपमंडल के समीप ओड़ीधार में गऊशाला में आग लगने से 3 गऊएं व 2 भेड़ें जिंदा जल गईं। पहली घटना में तहसील बालीचौकी की पंचायत खलबाहन के लुझागी में 6 कमरों का सांझा लकड़ीनुमा मकान जलकर राख हो गया, जिससे लाखों रुपए का नुक्सान होने का अनुमान है। आग इतनी भयंकरथी कि कोई भी घर का सामान नहीं बच पाया। यह घर कमल देव पुत्र सोमदत्त और राम लाल पुत्र गुमान सिंह का था। वहीं ग्रामीणों के सहयोग से आसपास के घरों को जलने से बचा लिया गया। पंचायत उपप्रधान भूमे राम ने प्रभावित परिवारों को उचित मुआवजा प्रदान करने की गुहार डी.सी. मंडी से लगाई है। वहीं नायब तहसीलदार बालीचौकी नरेंद्र कुमार ने कहा कि मौके की रिपोर्ट के लिए हलका पटवारी को भेज दिया है और प्रभावितों को नियमानुसार हर प्रकार की सहायता प्रदान की जाएगी।

गऊशाला में आग लगने से 5 लाख रुपए का नुक्सान

दूसरी घटना में उपमंडल थुनाग के समीप ओड़ीधार में एक गऊशाला में आग लगने से उसमें बंधीं 3 गऊएं और 2 भेड़ें जिंदा जल गईं। आग की इस घटना में पीड़ित परिवारों को करीब 5 लाख रुपए का नुक्सान हुआ है। जानकारी के अनुसार शुक्रवार करीब 2 बजे अचानक 3 भाइयों खेम सिंह, जय किशन और केवल कृष्ण निवासी ओड़ीधार तहसील थुनाग की गऊशाला में अचानक आग लग गई, जिससे सब कुछ जलकर राख हो गया। एस.एच.ओ. जंजैहली सुरेंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस घटना की जांच कर रही है। तहसीलदार मुंशी राम ने बताया कि 5 लाख के नुक्सान की रिपोर्ट तैयार की गई है तथा पीड़ित परिवारों को फौरी राहत के तौर पर 5-5 हजार रुपए की राहत दी गई है।

Vijay