मैक्लोडगंज में दलालों का गिरोह सक्रिय होने से होटलियर्स परेशान

punjabkesari.in Friday, Jul 30, 2021 - 10:27 AM (IST)

धर्मशाला (ब्यूरो) : पर्यटन नगरी मैक्लोडगंज में दलालों का गिरोह सक्रिय होने से होटलियर्स परेशान हैं। इसी परेशानी के निवारण के लिए होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन धर्मशाला ने पुलिस के साथ बैठक करके अपनी समस्या से अवगत करवाया। एसोसिएशन का कहना है कि इन दलालों की वजह से क्षेत्र का नाम खराब हो रहा है। एसोसिएशन के अध्यक्ष अश्वनी बांबा ने बताया कि मैक्लोडगंज बस स्टैंड और मुख्य चैक जब भी कोई पर्यटक वाहन पहुंचता है तो 30 से 40 की संख्या में दलाल वहां पहुंच जाते हैं, जो कि पर्यटकों को उनके साथ चलने के लिए परेशान करते हैं।

कई बार तो इन लोगों द्वारा पर्यटकों के वाहन को घेर लिया जाता है और अपने साथ चलने का दबाव बनाया जाता है। ऐसे में जहां पर्यटक परेशान होते हैं, वहीं यातायात जाम की समस्या भी उत्पन्न हो जाती है। बांबा ने आरोप लगाया कि इन लोगों द्वारा पर्यटकों से धोखाधड़ी की घटनाएं भी यहां घटित हो चुकी हैं। बांबा ने बताया कि बुधवार को आयोजित बैठक में यह निर्णय लिया गया कि इसकी शिकायत पुलिस से करके समस्या के समाधान का आग्रह किया जाए। एसोसिएशन ने एसएचओ मैक्लोडगंज से आग्रह किया है कि पर्यटकों को परेशान करने वाले इन लोगों को यहां से हटाया जाए। बांबा ने बताया कि जो लोग पर्यटकों को परेशान कर रहे हैं, उनसे पुलिस द्वारा पूछताछ भी की गई है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Recommended News

Related News