आयुर्वेद अस्पताल : दीवारों पर सीलन व गद्दे बुरे हाल

Thursday, Jul 18, 2019 - 01:06 PM (IST)

पपरोला : प्रदेश के एकमात्र आयुर्वेद अस्पताल का हाल इन दिनों बेहाल है। मरीज प्रदेश के कोने-कोने से इलाज करवाने यहां आते हैं लेकिन यहां असुविधाएं ऐसी कि स्वयं अस्पताल बीमार दिखता है। अस्पताल में सुविधाओं की बात कहें तो यहां एक्स-रे सुविधा पिछले काफी दिनों से बंद पड़ी हुई है। इसके अलावा अस्पताल के अंदर कमरों में सीलन की बदबू से मरीज परेशान हैं। मरीजों के लिए बैडों के गद्दे फटेहाल अपनी दुर्दशा को कोसते नजर आ रहे हैं। ऐसा नहीं कि अस्पताल प्रबंधन के पास बजट की कमी है लेकिन आर.के.एस. की बैठक के न होने के चलते यहां सुविधाओं की कमी देखने को मिली है।

आयुर्वेद अस्पताल में रोजाना सैंकड़ों की तादाद में मरीज अपने उपचार करवाने के लिए यहां आते हैं। गौरतलब है कि पिछले दिनों अस्पताल में मरीजों को पेयजल किल्लत हुई थी। इस बाबत आयुर्वेद अस्पताल के एम.एस. डा. सुभाष राणा ने बताया कि जल्द ही आयुर्वेद अस्पताल में आ रही कमियों को सुधारा जाएगा। उधर, आर.के.एस. के सदस्य संजय सोनी ने बताया कि प्रदेश के एकमात्र आयुर्वेद अस्पताल में दूरदराज इलाकों से मरीज यहां उपचार करवाने आते हैं। अस्पताल में कमियों को लेकर वे स्थानीय विधायक से बात करेंगे तथा कमियों को सुधारकर मरीजों को बेहतर सुविधाएं दी जाएंगी।
 

kirti