Bilaspur में दिनदहाड़े गुंडागर्दी, दो गुटों के बीच हिंसक झड़प, एक-दूसरे पर बरसाए पत्थर, 3 घायल
punjabkesari.in Tuesday, Sep 03, 2024 - 03:57 PM (IST)
हिमाचल डेस्क। हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले के घुमारवीं शहर में दो गुटों के बीच हिंसक झड़प ने पूरे शहर को सहम कर दिया। बस अड्डा से शुरू हुई लड़ाई आधा किलोमीटर दूर तक चलती रही। दोनों गुटों के बीच हुई मारपीट और पत्थरबाजी ने स्थानीय निवासियों और दुकानदारों के लिए मुश्किलें खड़ी कर दीं। घटना की शुरुआत बस अड्डा से हुई, जहां दोनों गुटों ने आपस में भिड़ना शुरू किया। यह लड़ाई धीरे-धीरे बढ़ती गई। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर पत्थर भी फेंके, जिससे स्थिति और भी गंभीर हो गई। इस दौरान तीन युवकों को गंभीर चोटें आईं, जिनके सिर पर पत्थर लगने के कारण उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।
इस पूरी मारपीट की घटना सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है। सूचना मिलने पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक कुछ युवक भाग चुके थे। पुलिस ने छानबीन के बाद आधा दर्जन युवकों को हिरासत में ले लिया और बाकी के भागने वाले आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि दिनदहाड़े हुई इस गुंडागर्दी ने पूरे शहर को अस्त-व्यस्त कर दिया।
दुकानदारों और राहगीरों को अपने जीवन की सुरक्षा के लिए सुरक्षित स्थान की ओर भागना पड़ा। गनीमत यह रही कि इस हिंसा के दौरान किसी भी राहगीर को चोट नहीं आई। हालांकि, इस प्रकार की घटनाओं ने शहर की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। डीएसपी घुमारवीं, चंद्रपाल सिंह ने इस घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रण में किया। हिरासत में लिए गए युवकों से पूछताछ जारी है और आगामी कानूनी कार्रवाई की तैयारी की जा रही है। चंद्रपाल सिंह ने यह भी कहा कि पुलिस पूरे मामले की गहन जांच करेगी और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।