सब्जी विक्रेता ने एक व्यक्ति का पर्स लौटाकर दिखाई ईमानदारी

Thursday, Jun 13, 2019 - 12:53 PM (IST)

सुंदरनगर (नितेश सैनी): सुंदरनगर के लोकल सब्जी बेचने वाले विक्रांत सैनी ने ईमानदारी की एक मिसाल पेश की है। बता दें कि सुंदरनगर में नेशनल हाईवे 21 के किनारे जवाहर पार्क के समीप सड़क पर बुधवार को उसे एक पर्स मिला। जिसमें कुछ जरुरी कागजात और कुछ पैसे थे। जिसे सब्जी विक्रेता ने काफी समय तक आस-पास के क्षेत्र में पर्स के मालिक को ढूंढा। लेकिन पर्स का कोई भी मालिक नहीं मिल पाया तो सब्जी विक्रेता ने मीडिया के माध्यम से पर्स में असली मालिक को ढूढ़ने की अपील की। उसने कहा कि जिसका भी पर्स है वह उसकी पहचान बताकर पर्स ले सकता है। वहीं मीडिया में छपने के बाद पर्स के मालिक ने पर्स की पहचान बताई और सब्जी विक्रेता ने पर्स सुंदरनगर के सलाह निवासी अक्षय सेन को लौटा दिया। अक्षय सेन भारतीय सेना में अपनी सेवाएं दे रहे है पर्स में तीन एटीम, 1470 रूपए की राशि के साथ आर्मी की छुट्टी का लैटर बरामद हुआ था।

वहीं पर्स के मालिक अक्षय सेन ने बताया कि बुधवार दोपहर उनका पर्स जवाहर पार्क के समीप गुम हुआ था। जिस की शिकायत पुलिस थाना सुंदरनगर में दी गई थी। लेकिन मीडिया में खबर देखते ही मुझे पर्स की पहचान बत कर पर्स वापिस मिल गया है। उन्होंने पर्स लौटने पर मीडिया सहित सब्जी विक्रेता विक्रांत सैनी का आभार जताया है।
 

kirti