कश्मीरी मजदूरों की घर वापसी, सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर उड़ी धज्जियां

Saturday, Apr 25, 2020 - 01:14 PM (IST)

शिमला : लॉक डाउन के दौरान रमजान के महीने में शिमला में फंसे 168 कश्मीरी मजदूरों के लिए राहत भरी खबर ये है कि उन्हें छह बसों में भरकर लखनपुर बार्डर के लिए रवाना कर दिया गया है। इसके बाद छह बसें और भेजी जाएंगी कोरोना वायरस के चलते लॉक डाउन से कश्मीरी मजदूर हिमाचल में फंस गए थे। हालांकि,रात को जिस वक्त इन कश्मीरी मजदूरों की वापसी हो रही थी, उस वक्त प्रशासन की तरफ से वहां कोई भी मौजूद नहीं था। उस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ी। 

बताया गया है कि कश्मीरी समुदाय के लोगों को अपनी जेब से खर्च कर घर लौटना पडा है, प्रशासन-सरकार की तरफ से इन्हें कोई मदद नहीं दी गई। उधर,गुलाम नबी नामक कश्मीरी ने जाने से पहले कहा कि रमजान महीना शुरू हो गया है, वह घर जा रहे हैं, उन्हें खुशी है। उन्होंने शिमला के लोगों और प्रदेश सरकार सहित जिला प्रशासन का आभार जताया है, उनके खाने रहने का पूरा ख्याल रखा गया। जाहिर है कि माकपा विधायक राकेश सिंघा भी कश्मीरी मजदूरों को राशन मुहैया करवाने के लिए डीसी ऑफिस शिमला परिसर में धरने पर बैठे थे।
 

Edited By

prashant sharma