इंदौरा में विदेशों से लौटे लोगों की संख्या हुई दोगुनी, 28 को होम क्वारंटाइन के निर्देश

punjabkesari.in Saturday, Mar 21, 2020 - 09:14 PM (IST)

इंदौरा (अजीज): देशभर में कोरोना वायरस फैलने बाद हाल ही में विदेशों से इंदौरा क्षेत्र लौटे लोगों की संख्या 2 दिनों में ही दोगुनी हो गई है। कल तक जहां यह आंकड़ा 14 था तो वहीं अब यह आंकड़ा 28 हो गया है। विभाग ने इन सभी को होम क्वारंटाइन के निर्देश दिए हैं, ऐसे में उन्हें अगले 28 दिनों तक अपने ही घर में अलग-थलग रहना होगा। यदि उनमें कोरोना वायरस का कोई लक्षण पाया गया तो उन्हें आइसोलेशन पर रखा जाएगा। इस संदर्भ में खंड चिकित्सा अधिकारी इंदौरा डॉक्टर कपिल शर्मा ने बताया कि जिन लोगों को विदेश से आए हुए 28 या इससे अधिक दिन का समय बीत चुका है, उन्हें व लोगों को उनसे भयभीत होने की जरूरत नहीं है।

धारा 144 लागू होने के बाद पुलिस भी मुस्तैद

उधर, धारा 144 लागू होने के बाद पुलिस भी मुस्तैद हो गई है। पुलिस द्वारा हर चौपहिया वाहन की जांच की जा रही है और यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि एक वाहन में 4 से अधिक लोग न हों। इसके अतिरिक्त पुलिस आम जनमानस को भी अधिक संख्या में खड़े न होने के लिए जागरूक कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News