पांवटा में श्री गुरु गोविंद सिंह जी हॉकी गोल्ड कप शुरू, खेल मंत्री गोविंद ठाकुर ने की ये घोषणा

punjabkesari.in Thursday, Nov 21, 2019 - 06:23 PM (IST)

पांवटा साहिब (प्रेम वर्मा): मां यमुना हॉकी क्लब द्वारा तीसरा श्री गुरु गोविंद सिंह जी हॉकी गोल्ड कप का आयोजन किया गया, जिसमें वन एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। मुख्यतिथि को मां यमुना हॉकी क्लब की ओर से स्मृति चिन्ह, टाेपी व शॉल देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर स्थानीय विधायक चौधरी सुखराम भी मौजूद रहे। बता दें पांवटा साहिब के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पूर्ववाला के प्रांगण में हॉकी गोल्ड कप प्रतियोगिता में लड़कों की 16 तथा लड़कियों की 9 टीम सहित कुल 25 टीमें भाग ले रही हैं।
PunjabKesari, Honor Image

वहीं खेलों के लिए सामान आदि खरीदने के लिए खेल मंत्री ने ऐच्छिक रूप से 50,000 रुपए देने की घोषणा की। इसके साथ ही खेल मैदान पर हॉकी शैड बनाने के लिए 60,00,000 रुपए देने की बात कही। वहीं जब पत्रकारों ने उनसे पूछा कि पैसापोलो खिलाड़ियों के लिए आपने आश्वासन दिया था कि उनके लिए कुछ किया जाएगा तो उसका जवाब देते हुए खेल मंत्री ने बताया कि पैसापोलो खेल अभी भी ओलिंपिक खेलों से बाहर है, इसलिए अभी इनके लिए कुछ नहीं किया जा सकता।
PunjabKesari, Cabinet Minister Image


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News