हिमाचल के शिक्षण संस्थानों में 12 से 31 अगस्त तक चलेगा एचआईवी प्रिवैंशन कैंपेन

Wednesday, Aug 10, 2022 - 07:22 PM (IST)

शिमला (प्रीति): प्रदेश के शिक्षण संस्थानों में 12 से 31 अगस्त तक एचआईवी प्रिवैंशन कैंपेन चलेगा। अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस के मौके पर यह कैंपेन चलाया जा रहा है। सभी शिक्षण संस्थान इसके लिए हिमाचल प्रदेश स्टेट एड्स कंट्रोल सोसायटी का सहयोग ले सकते हैं। इस दौरान शिक्षण संस्थानों में होने वाले कार्यक्रमों का शैड्यूल जारी किया गया है। इसके तहत 12 से 18 अगस्त तक कालेजों में रैड रिबन क्लब एचआईवी प्रिवैंशन कैंपेन के तहत जागरूकता कार्यक्रम करवाएगा। एनएसएस व एनसीसी के सहयोग से ये कार्यक्रम करवाए जा सकते हैं। इसमें विद्यार्थी नाटक, पेंटिंग प्रतियोगिता व अन्य गतिविधियां करवा सकते हैं। इसके बाद 19, 20 व 22 अगस्त को प्रदेश के तकनीकी संस्थानों में बने रैड रिबन क्लब संस्थान में एचआईवी के बारे में विद्यार्थियों को जागरूक करेंगे।

23 और 24 अगस्त को हाई व वरिष्ठ माध्यमिक स्कूलों में, 26 अगस्त को प्रदेश के सभी सरकारी व गैर-सरकारी विश्वविद्यालयों, 28 अगस्त को एनसीसी, एनएसएस एंड स्काऊट्स व गाइड्स इस संबंध में जागरूकता कार्यक्रम करवाएंगे। 29 और 30 अगस्त को युवा खेल एवं सेवाएं विभाग को भी इस संबंध में कार्यक्रम आयोजित करवाने को कहा गया है। 31 अगस्त को प्रदेश के युवा खिलाड़ी स्पोर्ट्स एसोसिएशन व युवा खेल एवं सेवाएं विभाग के साथ मिलकर इसको लेकर कार्यक्रम आयोजित कर सकते हैं। हिमाचल प्रदेश स्टेट एड्स कंट्रोल सोसायटी ने सभी शिक्षण संस्थानों से इन कार्यक्रमों की रिपोर्ट सांझा करने को कहा है।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Writer

Kuldeep