HIPA ने जारी किया नवंबर का ट्रेनिंग शैड्यूल, 7 विषयों पर होंगे प्रशिक्षण कार्यक्रम

Wednesday, Oct 09, 2019 - 10:35 AM (IST)

शिमला (राक्टा) : हिप्पा ने नवंबर माह का ट्रेनिंग शैड्यूल जारी किया है। इसके तहत 7 विषयों पर प्रशिक्षण कार्यक्रम होंगे। 26 अक्तूबर तक प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग लने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों के नाम भेजे जा सकते हैं। अधिकारियों व कर्मचारियों को सूचना का अधिकार अधिनियम-2005 और लोकसभा सेवा गांरटी अधिनियम-2011, सर्विस डिलिवरी, सिटीजन चार्टर, लेखा परीक्षा और बजट, नोटिंग और ड्राफ्टिंग बेसिक कम्पयूटर कोर्स, अनुशासनात्मक कार्यवाही, नियम निर्धारण, विभागीय जांच, वित्तीय प्रबंधन और कार्यालय कार्यवाही जैसे विषयों पर प्रशिक्षण दिया जाएगा। जैसे विषयों पर प्रशिक्षण दिया जाएगा।

संस्थान ने स्पष्ट किया है कि जो अधिकारी व कर्मचारी पहले प्रशिक्षण ले चुके हैं, उनके नाम न भेजे जाएं। ट्रेनिंग प्रोग्राम में भाग लेने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों को बस सेवा की सुविधा भी उपलब्ध करवाई जाएगी। ट्रेनिंग प्रोग्राम बारे में सभी विभागाध्यक्षों, बोर्ड और निगम प्रमुख, सभी मंडलीय आयुक्त, सचिव एच.पी. पब्लिक सॢवस कमीशन, सचिव विधानसभा सहित अन्यों को सूचित कर दिया गया है। नवंबर माह में होने वाले कार्यक्रम के तहत दिवाकर शर्मा, गगन चौहान, संदीप कुमार, टीना चौहान, के.आर. नेगी, अंकुश, आर.एस. कपूर, अंबिका कश्यप अधिकारियों व कर्मचारियों को प्रशिक्षण देंगें।

Edited By

Simpy Khanna