15 वर्षीय किशोरी की हत्या मामले में हिंदू संगठनों ने खोला मोर्चा, हत्यारोपी को फांसी देने की उठाई मांग
punjabkesari.in Friday, Apr 08, 2022 - 04:39 PM (IST)

ऊना (अमित): 15 वर्षीय किशोरी की हत्या की गुत्थी सुलझते ही हिंदू संगठनों ने मोर्चा खोल दिया है। शुक्रवार सुबह उपमंडल मुख्यालय अंब स्थित थाना परिसर के बाहर एकत्रित हुए सैंकड़ों हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने इस वारदात पर विरोध दर्ज करवाते हुए देवभूमि के लिए इसे कलंक बताया। हिंदू संगठनों के पदाधिकारियों ने कहा कि एक तरफ हिमाचल प्रदेश समेत समूचे भारत में नवरात्र के अवसर पर कन्या पूजन चल रहा है तो दूसरी तरफ घरों में घुसकर कन्याओं की हत्याएं की जा रही हैं। उन्होंने इस मामले को जिहाद से जोड़ते हुए हत्यारोपी को फांसी देने की मांग उठाई।
उग्र हुए प्रदर्शनकारियों ने कहा कि हिंदू समाज को अपने ही देश में कब तक इस प्रकार की वारदातों से गुजरना पड़ेगा। प्रदर्शनकारी इस दौरान हत्यारोपी को जनता के सुपुर्द करने की मांग पर भी अड़े रहे। उग्र होते प्रदर्शन को देखकर मौके पर पुलिस दल को भी अपनी ताकत बढ़ानी पड़ी और अतिरिक्त पुलिस बल को भी मौके पर बुलाना पड़ा। घंटों तक चले गतिरोध के बाद पुलिस कर्मचारियों ने मुश्किल से प्रदर्शनकारियों को समझा-बुझाकर थाना परिसर के मुख्यद्वार से हटाया जबकि इसके बाद हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने मंडल मुख्यालय के चौराहे पर जाकर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here