रामपुर के जंगल में हिमालयन ब्लैक बीयर का अवैध शिकार, 7 घंटे के अंदर दबोचा आरोपी

Saturday, Jan 28, 2023 - 11:24 PM (IST)

रामपुर बुशहर (नोगल): हिमालयन ब्लैक बीयर के अवैध शिकार के बारे में कुमारसैन थाना में मामला दर्ज किया गया है। यह घटना राय भल्ली ननखड़ी रेंज, रामपुर वन के पास जंगल में हुई है, जिसमें आरओ ननखड़ी की टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी को दबोच लिया। मामले की पुष्टि एसडीपीओ रामपुर चन्द्रशेखर कायथ ने की है। आरोपी ने अपना नाम सुनील कुमार निवासी राजस्थान बताया है। यह व्यक्ति जारोल टिक्कर में ऑप्रेटर के पद पर कार्यरत है। उसने शिकार किए गए भालू को उसके दोस्त के पास ही एक नाले में रखा था।

पुलिस अधिकारी आरोपी के साथ उस स्थान पर पहुंचे, जहां पर भालू को मारकर रखा गया था। वन विभाग की जानकारी के अनुसार 2 भालुओं को मारने के लिए स्नेरिंग तकनीक का इस्तेमाल किया गया था। पुलिस को मौके से भालू के अवशेष भी बरामद हुए हैं। पुलिस ने वन्य जीव की संबंधित धाराओं के तहत आरोपी पर प्राथमिकी दर्ज की है तथा मामले की छानबीन की जा रही है। रामपुर वन प्रमंडल की टीम ने 7 घंटे के अंदर ही आरोपी को दबोचने में सफलता हासिल की है। वहीं आरोपी के कब्जे से कुल्हाड़ी व तार भी बरामद की है। 

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Writer

Vijay