Social Media पर छाया हिमाचली ‘गबरू’, 30 हजार लोगों ने देखा ‘यह’ Video Song

punjabkesari.in Thursday, Mar 30, 2017 - 07:01 PM (IST)

सोलन (अमित): हिमाचल प्रदेश के जिला सोलन के लाडो सुल्तानपुर के युवा एवं उभरते गायक कलाकार पुषान तन्वर का गीत ‘याद’ आजकल सोशल मीडिया पर खूब हिट हो रहा है। करीब 45 दिनों में इस युवा गायक को करीब 30 हजार से अधिक लोग देख चुके हैं। सोशल मीडिया पर हिमाचल के गायक पुषान तन्वर का पंजाबी गाना खूब पसंद किया जा रहा है। इसका निर्देशन मानी शर्मा द्वारा किया गया है। इस गीत को सोलन व साथ लगते क्षेत्रों में फिल्माया गया है। इस रोमांटिक गीत को विशेषकर युवा वर्ग काफी पसंद कर रहा है। कैमरामैन सन्नी शांडिल के बेहतर शूट ने इस गाने और भी बेहतर बना दिया है। 

3.37 मिनट का वीडियो गाना
3.37 मिनट के इस वीडियो में अभिनेत्री पुष्पलता टेगटा ने भी काम किया है। उपरोक्त गाना पुषान तन्वर ने स्वयं ही लिखा है। यह उभरता गायक शूलिनी वि.वि. में सिविल बी.टैक के अंतिम वर्ष की पढ़ाई कर रहा है। बड़ोग पंचायत के छोटे से गांव लाडो के इस उभरते युवा गायक को सोशल मीडिया पर दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है। पुषान के पिता सोलन पुलिस में तैनात हैं और वह अपने बेटे की इस उपलब्धि से काफी खुश हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News