हिमाचल में एक सप्ताह तक नहीं होगी बर्फबारी, कड़ाके की ठंड का दौर जारी

Wednesday, Jan 27, 2021 - 09:35 PM (IST)

शिमला (राजेश): प्रदेश में सुबह-शाम कड़ाके की ठंड का दौर जारी है और बर्फबारी भी देखने को नहीं मिल रही है। पर्यटकों को जनवरी के आखिरी दिनों में भी बर्फबारी के लिए तरसना पड़ रहा है, वहीं मौसम विभाग ने आगामी एक सप्ताह तक प्रदेश में मौसम साफ बना रहने की संभावना जताई है, ऐसे में राजधानी शिमला में नए साल की पहली बर्फबारी के लिए लोगों को अभी और इंतजार करना होगा। शिमला में इस मौसम का पहला हिमपात 26 दिसम्बर, 2020 को हुआ था। मौसम विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह ने बताया कि एक सप्ताह तक मौसम साफ  रहने से अधिकतम तापमान में उछाल आएगा लेकिन न्यूनतम तापमान में गिरावट जारी रहने से रातों में जबरदस्त ठंड का प्रकोप बना रहेगा, वहीं 2 फरवरी तक मौसम साफ रहने की संभावना है।

3 जिलों में पारा शून्य से नीचे रिकॉर्ड

उन्होंने कहा कि लाहौल-स्पीति, किन्नौर और कुल्लू जिलों में मंगलवार की रात पारा शून्य से नीचे रिकॉर्ड किया गया। लाहौल-स्पीति का मुख्यालय केलंग राज्य में सबसे ठंडा रह, जहां न्यूनतम तापमान -11.9 डिग्री रहा। इसके अलावा किन्नौर के कल्पा में -3.2 डिग्री, मनाली में -0.8 डिग्री, भुंतर में 0.3 डिग्री, सोलन में 0.4 डिग्री, मंडी में 1.1 डिग्री, सुंदरनगर में 1.2 डिग्री, पालमपुर में 2 डिग्री, डल्हौजी में 2.1 डिग्री, चम्बा में 2.5 डिग्री, धर्मशाला में 2.6 डिग्री, कुफ री में 3.4 डिग्री, शिमला में 3.6 डिग्री, बिलासपुर में 4 डिग्री, हमीरपुर में 4.3 डिग्री, ऊना में 5.2 डिग्री और नाहन में 7.8 डिग्री रिकॉर्ड किया गया है।

Vijay