विश्व की सबसे बड़ी Video Conference में शामिल होगा हिमाचल, PM Modi से होगी बात

Tuesday, Feb 26, 2019 - 10:00 PM (IST)

शिमला: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 फरवरी को विश्व की सबसे बड़ी वीडियो कॉन्फ्रैंस के दौरान नेताओं के साथ लोगों से रू-ब-रू होंगे। हिमाचल प्रदेश भी वीडियो कॉन्फ्रैंस के माध्यम से सीधे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से जुड़ेगा, जिसमें मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर मौजूद रहेंगे। शिमला से लगते शिल्ली गांव में वीडियो कॉन्फ्रैंस से यहां के लोग प्रधानमंत्री से सीधे जुड़ पाएंगे। कार्यक्रम के दौरान किसी तरह का व्यवधान न आए, इसको लेकर प्रदेश भाजपा कार्यालय में आई.टी. विभाग की महत्वपूर्ण बैठक हुई। आई.टी. विभाग के प्रदेश संयोजक चेतन बरागटा की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में महासंवाद कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर चर्चा हुई। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में देश भर के 15 हजार स्थलों से लोग एक साथ जुड़ेंगे। 

केंद्रीय मंत्री कृष्णा राज कल शिमला में

केंद्रीय कृषि एवं कृषक कल्याण राज्य मंत्री कृष्णा राज 27 फरवरी को अपराह्न 3 बजे गेयटी थिएटर में भाजपा बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ की तरफ से आयोजित की जाने वाली प्रबुद्धजन संगोष्ठी को संबोधित करेंगी। शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज भी इस कार्यक्रम में भाग लेंगे।

Vijay