हिमाचल में होगा फिल्म विकास कोष का गठन, मल्टीप्लैक्स व पुराने थिएटरों को भी दी जाएगी रियायत

Tuesday, Jun 04, 2019 - 10:57 AM (IST)

शिमला (कुलदीप): हिमाचल प्रदेश में फिल्म विकास कोष का गठन किया जाएगा। इस कोष के लिए सरकार की तरफ से शराब की प्रति बोतल 50 पैसे सैस लगेगा। कोष का संचालन सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की तरफ से किया जाएगा। इसी तरह हिमाचल फिल्म विकास परिषद के गठन करने का प्रस्ताव भी है। सरकार की तरफ से यह प्रावधान नई फिल्म नीति के तहत किया गया है। इसमें फिल्मकारों के साथ मल्टीप्लैक्स व पुराने थिएटरों को भी रियायत दी जाएगी। फिल्म नीति के अनुसार राज्य में एक से अधिक फिल्म सिटी का गठन के अलावा फिल्म लैब को स्थापित करने की बात भी बात कही गई है। प्रदेश मंत्रिमंडल के निर्णय के बाद सरकार की तरफ से इस बारे अधिसूचना भी जारी कर दी गई है।

उल्लेखनीय है कि प्रदेश में फिल्म सिटी का गठन करने की मांग लंबे समय से की जा रही है, लेकिन यह मांग सिरे नहीं चढ़ी है। प्रदेश के कई कलाकारों ने बड़े पर्दे से लेकर छोटे पर्दे पर अपनी प्रतिभा की छाप छोड़ी है। जम्मू-कश्मीर में अशांति के बाद फिल्म निर्माता हिमाचल प्रदेश का रुख करना चाहते हैं, लेकिन उन्हें यहां पर सुविधाएं नहीं मिल पातीं। इसी बात को ध्यान में रखते हुए नई फिल्म नीति को तैयार किया गया है। इन्वैस्टर मीट से पहले सरकार द्वारा फिल्म नीति तैयार करने से इस क्षेत्र में भी निवेशकों को आकर्षित किया जा सकेगा, जिससे फिल्मकार हिमाचल का रुख करेंगे। इससे प्रदेश में पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा तथा स्वरोजगार के अवसर भी उपलब्ध होंगे। निर्माता-निर्देशकों के सहयोग से मनोरंजन के बेहतर साधन भी उपलब्ध हो सकेंगे।

 

Ekta