हिमाचल मौसम : अगले तीन दिन 10 जिलों में येलो अलर्ट

Wednesday, May 13, 2020 - 03:41 PM (IST)

शिमला : हिमाचल प्रदेश में मौसम ने एक बार फिर से करवट ली है। मंगलवार को जहां शिमला और मंडी में हल्की बारिश हुई है। वहीं, सूबे में आने वाले तीन दिन भी बारिश के आसार हैं। शिमला में मंगलवार को चार एमएम और धर्मशाला में तीन मिलीमीटर बारिश दर्ज हुई। मौमस विभाग ने दस जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। बुधवार से तीन दिन तक येलो अलर्ट रहेगा। प्रदेश के कई क्षेत्रों में 13 से 15 मई तक अंधड़ और ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की है। 18 मई तक पूरे प्रदेश में मौसम खराब बना रहने का पूर्वानुमान है। फसली सीजन में लगातार हो रही बारिश से किसानों की चिंताएं बढ़ गई हैं। 

मौसम विभाग के शिमला केंद्र ने एक सप्ताह का पूर्वानुमान जारी किया है। 13 से 15 मई तक येलो अलर्ट है। 16 मई को मैदानी इलाकों को छोड़कर दूसरे क्षेत्रों में बारिश होगी। 17 मई को मौसम साफ रहेगा। 18 मई को फिर से प्रदेश भर में बारिश का अनुमान है। मंगलवार को ऊना में अधिकतम तापमान 36.6, बिलासपुर में 35.0, हमीरपुर में 34.7, कांगड़ा में 31.3, सुंदरनगर में 31.9, नाहन में 29.9, सोलन में 27.5, चंबा में 29.5, धर्मशाला में 25.6, शिमला में 21.0, कल्पा में 19.8 और केलांग में 15.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। हिमाचल में मौजूदा समय में गेहूं की कटाई और थ्रेसिंग का सीजन चल रहा है। ऐसे में लगातार बारिश से किसान परेशान है। क्योंकि गेहूं की फसल भीग रही है और इससे थ्रेसिंग का काम भी प्रभावित हो रहा है। वहीं, ओले गिरने से सेब बागवान भी परेशान है।
 

Edited By

prashant sharma