Himachal weather: बारिश होने का येलो अलर्ट, 23 अगस्त तक खराब रहेगा मौसम

punjabkesari.in Sunday, Aug 18, 2024 - 02:18 PM (IST)

हिमाचल। राजधानी शिमला और मंडी में शनिवार को जोरदार बारिश होने की सूचना मिली है। बता दें कि प्रदेश के अन्य क्षेत्रों में मौसम साफ रहने के साथ धूप खिली। बिलासपुर में अधिकतम तापमान 34 डिग्री दर्ज हुआ। रविवार को भी प्रदेश के कई क्षेत्रों में बारिश होने का येलो अलर्ट जारी हुआ है। एक से 17 अगस्त तक प्रदेश में सामान्य से 10% अधिक बादल बरसे हैं। हालांकि मानसून सीजन में अभी भी 22 फीसदी की कमी चल रही है।

यह भी पढ़ें- Shimla: पुलिस की बड़ी कार्रवाई, फिर पकड़ा चिट्टाखोर

शुक्रवार रात को शिमला, सुंदरनगर, धर्मशाला, ऊना, नाहन, पालमपुर, मनाली, मंडी, बिलासपुर, हमीरपुर, सराहन, पांवटा साहिब, जुब्बड़हट्टी में बादल झमाझम बरसे। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने रविवार को कई जगह बारिश के आसार जताए हैं। 23 अगस्त तक मौसम खराब बना रहने का पूर्वानुमान है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Rahul Singh

Related News