Himachal Weather: 3 दिन तक भारी बारिश की चेतावनी, अगले 24 घंटों में 7 जिलों में फ्लैश फ्लड का अलर्ट

punjabkesari.in Tuesday, Aug 06, 2024 - 11:25 AM (IST)

हिमाचल: हिमाचल प्रदेश में अभी तीन दिन तक भारी बारिश होने की चेतावनी है। बता दें कि कई दिनों की भारी बारिश के कारण जलप्रलय की स्थिति पैदा हो गई है। प्रदेश में जगह-जगह अचानक आई बाढ़ और भूस्खलन के चलते मनाली-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग और 87 अन्य सड़कें बंद हो गई हैं। मौसम विभाग ने 7 और 8 अगस्त के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा अगले 24 घंटों में कांगड़ा, शिमला, किन्नौर, चंबा, मंडी, कुल्लू और सिरमौर जिलों के कुछ इलाकों में फ्लैश फ्लड अलर्ट जारी किया गया है। मौमस विभाग के अनुसार राज्य में अगले एक सप्ताह तक भारी से बहुत भारी बारिश के साथ बिजली गिरने का भी पूर्वानुमान है।

चंद्रभाग नदी का जलस्तर बढ़ा : हिमाचल पुलिस
हिमाचल प्रदेश पुलिस ने बताया कि भारी बारिश के चलते चंद्रभाग नदी का जल स्तर बढ़ गया है। लाहौल और स्पीति जिले में दो जगहों पर अचानक बाढ़ आ गई और जिंग जिंगबार के पास मनाली-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग 3 पर पानी और मलबा आ गया। इसके चलते दारचा और सरचू पुलिस चेक पोस्ट पर अगले आदेश तक यातायात रोक दिया गया।

केदारनाथ मार्ग पर फंसे 1401 यात्री और निकाले गए
केदारनाथ पैदल मार्ग पर अतिवृष्टि के बाद अलग-अलग स्थानों पर फंसे यात्रियों और स्थानीय लोगों का रेस्क्यू पांचवें दिन भी जारी रहा। सोमवार को 1401 लोगों का रेस्क्यू किया गया। एमआई-17, चिनूक सहित अन्य हेलिकॉप्टर से 645, पैदल मार्ग से 584, भीमबली-लिनचोली-चौमासी मार्ग से 172 यात्री व स्थानीय लोगों को निकाला गया। पांच दिन में 11,775 यात्रियों का रेस्क्यू किया जा चुका है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Rahul Singh

Related News