Himachal: अगले हफ्ते तक पर्यटकों के लिए पौंग में शुरू हो सकती हैं वाटर स्पोर्ट्स गतिविधियां
punjabkesari.in Thursday, Oct 23, 2025 - 01:44 PM (IST)
धर्मशाला, (जिनेश): पर्यटन राजधानी कांगड़ा के पौंग क्षेत्र में शुरू होने वाली वाटर स्पोर्ट्स गतिविधियां अब अटल बिहारी वाजपेयी पर्वतारोहण एवं संबद्ध खेल संस्थान की अंतिम आने वाली अनुमति के बाद शुरू हो पाएगी। जिला वाटर स्पोर्ट्स सोसायटी ने पौंग में वाटर स्पोर्ट्स गतिविधियों के संचालन के लिए एक ऑप्रेटर को चयनित किया था तथा उक्त ऑप्रेटर ने जिला प्रशासन द्वारा बनाई गई तकनीकी कमेटी को वाटर स्पोर्ट्स गतिविधियां चलाने के लिए लाए गए सभी उपकरणों को कमेटी से जांच करवा ली है तथा जिला कमेटी ने अंतिम अनुमति के लिए इसे अटल बिहारी वाजपेयी पर्वतारोहण एवं संबद्ध खेल संस्थान के निदेशक को भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार उक्त अनुमति के मिलने के बाद ही पौंग में उक्त ऑप्रेटर व्यावसायिक गतिविधियों को पौंग में पर्यटकों के लिए शुरू कर पाएगा। पर्यटन विभाग की मानें तो अगले हफ्ते तक अनुमति मिलने की संभावना जताई जा रही है। पर्यटन विभाग की मानें तो पौंग में वाटर स्पोर्ट्स के लिए जैसे ही अनुमति मिल जाती है तो उक्त संस्थान से यहां पर पर्यटकों के लिए छोटे-छोटे कोर्स शुरू करने के लिए पत्र लिखा है ताकि वाटर स्पोर्ट्स गतिविधियों को ज्यादा से ज्यादा पर्यटक सीख सकें।

