Himachal: श्री चिंतपूर्णी देवी के दर्शनों के लिए जा रहे पंजाब के श्रद्धालुओं की गाड़ी खाई में गिरी
punjabkesari.in Sunday, Oct 05, 2025 - 03:16 PM (IST)

हिमाचल डेस्क। माँ श्री चिंतपूर्णी देवी के दर्शनों के लिए अमृतसर से चले श्रद्धालुओं की थार गाड़ी तलवाड़ा बाईपास पर एक भीषण हादसे का शिकार हो गई। यह घटना सुबह करीब 5:00 बजे हुई जब श्रद्धालुओं की गाड़ी सड़क पर दूसरे वाहन को बचाने की कोशिश में अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। दुर्घटना की तेज़ आवाज़ सुनकर आस-पास के स्थानीय लोग तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और देवदूत बनकर घायलों को बाहर निकालने में मदद की।
तत्काल 108 एंबुलेंस की सहायता से सभी घायलों को सिविल अस्पताल चिंतपूर्णी भेजा गया। इस हादसे में घायल हुए चार व्यक्तियों की पहचान अमृतसर निवासी मोहित (19), ऋतिक (21), सुमित (18) और कमल दास बरसाना (36) के रूप में हुई है। अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद सभी को छुट्टी दे दी गई है। डॉक्टरों ने पुष्टि की है कि सभी घायलों को मामूली चोटें आईं और उनकी स्थिति पूरी तरह स्थिर है।
घायल कमल दास बरसाना ने इस घटना को चमत्कार बताते हुए कहा कि हादसा बहुत बड़ा था, उनकी थार गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई, लेकिन माता रानी के आशीर्वाद से चारों की जान बच गई। बाद में क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त वाहन को खाई से निकालकर तलवाड़ा पहुँचाया गया। घटना की सूचना मिलते ही चिंतपूर्णी पुलिस थाना से एएसआई राजेश कुमार अपनी टीम के साथ मौके पर पहुँचे और स्थानीय लोगों के साथ मिलकर बचाव कार्य में सहयोग किया। पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुँचाने और बाद में क्षतिग्रस्त गाड़ी को बाहर निकालने में भी मदद की।