Himachal: दिल को झंझोड़ कर रख देगा यह हादसा, डंगे से टकराई वैन, दो मासूमों के सिर से उठा माता-पिता का साया

punjabkesari.in Thursday, Oct 23, 2025 - 03:28 PM (IST)

हिमाचल डेस्क। कांगड़ा-कछियारी बाइपास पर गुरुवार को एक हृदय विदारक सड़क हादसा हुआ। एक तेज रफ्तार मारुति वैन सड़क किनारे बने पत्थर के डंगे (दीवार) से जा टकराई, जिसमें एक दंपति की दर्दनाक मौत हो गई। इस भयानक टक्कर में उनके दो छोटे बच्चे बाल-बाल बच गए।

यह दुर्घटना दोपहर के समय हुई और टक्कर इतनी भीषण थी कि वैन का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त होकर चकनाचूर हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ऐसा प्रतीत होता है कि वाहन चालक ने वैन से नियंत्रण खो दिया, जिसके चलते यह हादसा हुआ।

इस हादसे में पति-पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनके साथ यात्रा कर रहे दो बच्चे पूरी तरह सुरक्षित हैं। स्थानीय पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शवों को कब्जे में ले लिया है और घटना का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने हादसे के सटीक कारणों का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी है, ताकि यह स्पष्ट हो सके कि दुर्घटना किस वजह से हुई। दो जिंदगियां लीलने वाले इस हादसे ने पूरे क्षेत्र में शोक की लहर फैला दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyoti M

Related News