Himachal: मनाली में बढ़ी पर्यटकों की आमद, 60 प्रतिशत के पास पहुंची होटलों की ऑक्यूपैंसी
punjabkesari.in Saturday, Nov 23, 2024 - 02:31 PM (IST)
हिमाचल डेस्क। हिमाचल प्रदेश के मनाली में इस समय विंटर पर्यटन सीजन अपने चरम पर है, और यहां पर्यटकों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है। बर्फबारी का मौसम जैसे ही आया, पर्यटकों की आमद और भी बढ़ने की उम्मीद जताई जा रही है। मनाली के प्रमुख पर्यटन स्थल इस समय पर्यटकों से गुलजार हैं और वीकेंड के दौरान यहां और अधिक भीड़ उमड़ सकती है।
होटल और पर्यटन उद्योग में बढ़ोतरी
मनाली में पर्यटन उद्योग में पिछले एक सप्ताह से तेजी आई है। ग्रीन टैक्स बैरियर के आंकड़ों के अनुसार, इस समय रोजाना औसतन 800 पर्यटक वाहन मनाली पहुंच रहे हैं। इसके अलावा, 90 से अधिक वोल्वो बसों और टेंपो ट्रैवलरों के जरिए भी हजारों पर्यटक शहर का रुख कर चुके हैं। मनाली के होटल उद्योग में भी इस समय अच्छी बुकिंग देखी जा रही है।
होटलियर एसोसिएशन के निवर्तमान अध्यक्ष, मुकेश ठाकुर के अनुसार, पर्यटकों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है, और यह रुझान आने वाले दिनों में और तेज होने की संभावना है। हिमाचल पर्यटन विकास निगम के उप महाप्रबंधक, बीएस ओक्टा ने बताया कि निगम के होटलों में इस समय 50 से 60 प्रतिशत कमरे बुक हो चुके हैं, और आने वाले दिनों के लिए भी अच्छी बुकिंग की उम्मीद है।
मालरोड पर बढ़ी रौनक
दिन के समय पर्यटन स्थलों पर भीड़-भाड़ बढ़ने के साथ-साथ शाम होते ही मनाली का प्रसिद्ध मालरोड पर्यटकों से भर जाता है। पर्यटकों द्वारा यहां किए जा रहे शॉपिंग और खाने-पीने के आनंद से यह क्षेत्र पूरी तरह से गुलजार हो जाता है। होटल संचालक हंसराज और देवेंद्र का कहना है कि इन दिनों उनके होटलों में 40 से 60 प्रतिशत कमरे बुक हो चुके हैं, और वीकेंड के दौरान यह संख्या और बढ़ सकती है।
आने वाले दिनों में बढ़ेगी रौनक
मनाली का मौसम इस समय पर्यटकों के लिए खास आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। जैसे-जैसे बर्फबारी बढ़ेगी, वैसे-वैसे पर्यटकों की संख्या में और इज़ाफा होने की संभावना है। होटल और पर्यटन कारोबार से जुड़े लोग इस सीजन को लेकर आशान्वित हैं और उम्मीद कर रहे हैं कि आने वाले दिनों में पर्यटन की गतिविधियां और भी ज्यादा बढ़ेंगी।