राष्ट्रपति कार्यालय ने विधि मंत्रालय भेजा टैट मामला, हिमाचल में सीजन की दूसरी बर्फबारी, पढ़ें HP की 10 बड़ी खबरें
punjabkesari.in Wednesday, Oct 22, 2025 - 10:46 PM (IST)
हिमाचल डैस्क: टीईटी (टैट) मामले में राष्ट्रपति कार्यालय एक्शन में आ गया है। राष्ट्रपति सचिवालय ने ज्ञापन संख्या पीआरएसईसी/ई/2025/0054763 पर कार्रवाई करते हुए यह मामला विधि मंत्रालय, नई दिल्ली को भेजा है। राज्य में मौसम ने करवट बदली और प्रदेश के उच्च पर्वतीय इलाकों में सीजन की दूसरी बर्फबारी दर्ज की गई। लाहौल-स्पीति के कोकसर में तो 11.4 सैंटीमीटर ताजा बर्फबारी रिकार्ड की गई। ताजा हिमपात होने से प्रदेश के जनजातीय इलाकों के ऊंचे पर्वत सफेद चादर में लिपट गए हैं।
पढ़ें हिमाचल की बड़ी खबरें सिर्फ यहां
Himachal: राष्ट्रपति कार्यालय ने विधि मंत्रालय भेजा टैट मामला
टीईटी (टैट) मामले में राष्ट्रपति कार्यालय एक्शन में आ गया है। राष्ट्रपति सचिवालय ने ज्ञापन संख्या पीआरएसईसी/ई/2025/0054763 पर कार्रवाई करते हुए यह मामला विधि मंत्रालय, नई दिल्ली को भेजा है।
Weather Update: हिमाचल में सीजन की दूसरी बर्फबारी, चम्बा में हिमस्खलन, जानिए आगे कैसा रहेगा मौसम
राज्य में मौसम ने करवट बदली और प्रदेश के उच्च पर्वतीय इलाकों में सीजन की दूसरी बर्फबारी दर्ज की गई। लाहौल-स्पीति के कोकसर में तो 11.4 सैंटीमीटर ताजा बर्फबारी रिकार्ड की गई। ताजा हिमपात होने से प्रदेश के जनजातीय इलाकों के ऊंचे पर्वत सफेद चादर में लिपट गए हैं।
Himachal: दीवाली पर जहरीली हुई इन शहरों की हवा, रोगियों के लिए खतरा
हिमाचल प्रदेश राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की तरफ से प्रदेश के लोगों से की गई ग्रीन दीवाली की अपील और लोगों में पर्यावरण के प्रति जागरुकता का असर इस बार देखने को मिला है।
Shimla: बस में सफर कर रही युवती से युवक ने की अश्लील हरकतें
बस में सफर कर रही एक युवती के साथ एक युवक द्वारा अश्लील हरकतें करने का मामला सामने आया है। मामला राजधानी के ढली थाना क्षेत्र के तहत पेश हुआ है, जब एक बस खटनोल से शिमला की ओर आ रही थी, तो युवक ने युवती से अश्लील हरकतें कीं।
Kangra: विवाहित महिला मौत मामला : पति, सास और ससुर को रिमांड पर भेजा
देहरा उपमंडल की डोहग प्लोटी पंचायत में रविवार देर रात को 27 वर्षीय विवाहित महिला स्मृति की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत मामले में गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपियों पति वरुण कुमार, सास और ससुर को बुधवार को अदालत में पेश किया।
Shimla: सरकार ने अब तक खरीदी 5988.70 मिट्रीक टन धान की फसल
हिमाचल सरकार प्रदेश के किसानों से धान की फसल खरीद कर किसानों को सशक्त बना रही है। प्रदेश में किसानों से धान खरीद के लिए खाद्य नागरिक आपूर्ति विभाग ने पोर्टल खोल दिया है। वहीं अब किसानों से धान खरीद केंद्रों में 22 अक्तूबर तक 5988.70 मिट्रीक टन धान की फसल की खरीद की गई है।
Kangra: राष्ट्रीय पैराग्लाइडिंग स्कूल उद्घाटन के 9 महीने बाद भी बंद पड़ा : जयराम
बीड बिलिंग से उड़ान भरने के पश्चात महिला पायलट की दुर्घटना में मौत व कुछ अन्य पायलटों की क्रैश लैंडिंग के कारण सुर्खियों में आए बीड़ बिलिंग में राष्ट्रीय पैराग्लाइडिंग स्कूल का संचालन न होने पर नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने प्रश्न खड़ा किया है।
Kangra: डिजिटल अरैस्ट और ऑनलाइन टास्क से लगाया था 1 करोड़ से अधिक का चूना, पुलिस ने राजस्थान से पकड़े 3 मास्टरमाइंड
साइबर थाना नॉर्थ जोन धर्मशाला की टीम ने ऑनलाइन ठगी के 3 बड़े मामलों में कार्रवाई करते हुए राजस्थान के विभिन्न हिस्सों में दबिश देकर 3 शातिर साइबर अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
साई गोलीकांड मामला : आरोपी की निशानदेही पर देसी कट्टा, बाइक व कपड़े बरामद
पुलिस थाना बरोटीवाला के अंतर्गत साई में 17 अक्तूबर को घटित गोलीकांड प्रकरण के विशेष पुलिस टीम द्वारा पूछताछ के दौरान आरोपी सुरेश कुमार की निशानदेही पर घटना के समय पहने गए कपड़े, मोटरसाइकिल तथा घटना में प्रयुक्त देसी कट्टा (पिस्तौल) अलग-अलग स्थानों से बरामद कर लिए हैं।
Shimla: भाईदूज पर वीरवार को महिलाओं को प्रदेश में HRTC बसों में फ्री बस सेवा
भाईदूज पर आज यानी वीरवार को प्रदेश में महिलाओं को एचआरटीसी बसों में फ्री बस सेवा मिलेगी। बसों में सूर्य उदय से सूर्य अस्त तक महिलाओं को बसों में नि:शुल्क यात्रा का लाभ मिलेगा।

