वीरभद्र सिंह की प्रतिमा अनावरण कार्यक्रम में पहुंचेंगी सोनिया गांधी, प्रदेश में साफ रहेगा मौसम, पढ़ें HP की 10 बड़ी खबरें
punjabkesari.in Saturday, Oct 11, 2025 - 10:05 PM (IST)
हिमाचल डैस्क: ऐतिहासिक रिज मैदान स्थित दौलत पार्क में स्थापित की गई पूर्व मुख्यमंत्री स्व. वीरभद्र सिंह की प्रतिमा का अनावरण 13 अक्तूबर को होगा। इस कार्यक्रम में कांग्रेस संसदीय दल की नेता एवं पार्टी की पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी भी शिरकत करेंगी। राज्य में अब सूर्यदेव मेहरबां हो गए हैं और इंद्रदेव अब रहम दिखाने लगे हैं। राज्य में अब आगामी पूरे सप्ताह मौसम के साफ व शुष्क रहने की संभावनाएं हैं।
पढ़ें हिमाचल की बड़ी खबरें सिर्फ यहां
Shimla: वीरभद्र सिंह की प्रतिमा अनावरण कार्यक्रम में पहुंचेंगी सोनिया गांधी
ऐतिहासिक रिज मैदान स्थित दौलत पार्क में स्थापित की गई पूर्व मुख्यमंत्री स्व. वीरभद्र सिंह की प्रतिमा का अनावरण 13 अक्तूबर को होगा। इस कार्यक्रम में कांग्रेस संसदीय दल की नेता एवं पार्टी की पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी भी शिरकत करेंगी।
Weather Updates: प्रदेश में साफ रहेगा मौसम, बढ़ेगी तपिश, लोगों को मिलेगी राहत
राज्य में अब सूर्यदेव मेहरबां हो गए हैं और इंद्रदेव अब रहम दिखाने लगे हैं। राज्य में अब आगामी पूरे सप्ताह मौसम के साफ व शुष्क रहने की संभावनाएं हैं।
Una: खरड़ हत्याकांड मामले में आरोपी युवक 6 दिन के बाद गिरफ्तार
मोहाली के खरड़ में हुई बीसीए के छात्र शिवांस राणा की हत्या के मामले में पुलिस ने 6 दिन की खोजबीन के बाद आरोपी हरविंदर उर्फ हैरी को गिरफ्तार कर लिया है।
ED investigation: व्यक्तिगत लाभ के लिए आधिकारिक पद का किया दुरुपयोग, पूछताछ का दौर जारी
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की जांच में स्वास्थ्य सुरक्षा एवं विनियमन विभाग के डिप्टी ड्रग कंट्रोलर निशांत सरीन की परतें खुलती जा रही हैं।
Sirmour: गुप्त सूचना मिलने पर स्मैक के साथ दो भाई-बहन गिरफ्तार
पुलिस थाना माजरा एक टीम ने स्मैक सहित एक बहन भाई को गिरफ्तार किया है। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि फुरकना पत्नी अदरीस निवासी गांव भगवानपुर, डाकघर पुरुवाला अपने भाई आसिफ पुत्र समीम निवासी खिजराबाद हरियाणा के साथ काशीपुर में किराए के मकान में मादक पदार्थ की तस्करी का धंधा करते हैं।
Solan: 3.04 करोड़ का कर्ज न चुकाने के आरोपी का आत्मसमर्पण
दी सुबाथू अर्बन गैर-कृषक ऋण व बचत सहकारी सभा में ऋण न चुकाने के मामले में पूर्व चेयरमैन सुशील गर्ग के पुत्र मनन गर्ग ने आत्मसमर्पण कर दिया है। मनन गर्ग पर 3.04 करोड़ का बकाया होने का आरोप है।
Shimla: हिमाचल के 71 छात्रों का दल एक भारत श्रेष्ठ भारत के तहत केरल के लिए रवाना
समग्र शिक्षा के अंतर्गत चल रहे एक भारत श्रेष्ठ भारत कार्यक्रम के तहत हिमाचल के स्कूली विद्यार्थियों का एक दल शनिवार को केरल के लिए रवाना हुआ। इस दल में शिमला, किन्नौर, सोलन और लाहौल-स्पीति जिलों के 71 विद्यार्थी शामिल हैं, जिनमें 50 लड़कियां और 21 लड़के हैं।
शिमला पहुंचे सेना प्रमुख जनरल का SSP सहित सैन्य अधिकारियों ने किया स्वागत
भारतीय सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी का एसएसपी शिमला सहित सैन्य अधिकारियों ने शिमला पहुंचने पर स्वागत किया। सेना प्रमुख सेना प्रशिक्षण कमान शिमला आरट्रैक में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।
Mandi: सीएम सुक्खू ने करसोग को दी मिल्क प्रोसैसिंग प्लांट और 66 केवी सब-स्टेशन की साैगात, CBSE स्कूल खाेलने की भी घोषणा
मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने शनिवार काे मंडी जिले के करसोग विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर कई बड़ी विकास परियोजनाओं की घोषणा की। इस दाैरान जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने करसोग में एक मिल्क प्रोसैसिंग प्लांट और 66 केवी बिजली सब-स्टेशन स्थापित करने का ऐलान किया।
Shimla: सचिवालय का 'ऑफिसर' बनकर हाईकोर्ट में नौकरी दिलाने का दिया झांसा, फिर कर डाली लाखाें रुपए की ठगी
प्रदेश हाईकोर्ट में नौकरी दिलाने के नाम पर एक व्यक्ति ने ठगी की है और खुद को सचिवालय का ऑफिसर बताकर इस ठगी को अंजाम दिया है। यहां इस आरोपी ने हाईकोर्ट में एक व्यक्ति को माली की नौकरी लगाने की एवज में 1.20 लाख रुपए का चूना लगा डाला है।

