शिक्षा विभाग सहित कई विभागों में छुट्टियों पर रोक, 8 से करवट बदलेगा मौसम, पढ़ें HP की 10 बड़ी खबरें
punjabkesari.in Tuesday, Dec 03, 2024 - 10:11 PM (IST)
हिमाचल डैस्क: शिक्षा सहित कई विभागों ने विधानसभा के शीतकालीन सत्र के लिए संबंधित कार्यों से जुड़े अधिकारियों व कर्मचारियों की छुट्टियों पर रोक लगा दी है। ऐसे में ये अधिकारी अब किसी भी तरह के टूअर और छुट्टी पर नहीं जा सकेंगे। राज्य की हिमालयी रेंज की पहाड़ियों पर तो हल्का हिमपात होने से ऊंची चोटियां सफेद चादर से ढक गई हैं, लेकिन प्रदेश के मध्य व मैदानी इलाके आज भी बारिश को तरस रहे हैं। अभी प्रदेश में सूखे जैसे हालात बने हुए हैं।
पढ़ें हिमाचल की बड़ी खबरें सिर्फ यहां
Shimla: शिक्षा विभाग सहित कई विभागों में छुट्टियों पर रोक
शिक्षा सहित कई विभागों ने विधानसभा के शीतकालीन सत्र के लिए संबंधित कार्यों से जुड़े अधिकारियों व कर्मचारियों की छुट्टियों पर रोक लगा दी है। ऐसे में ये अधिकारी अब किसी भी तरह के टूअर और छुट्टी पर नहीं जा सकेंगे।
चोटियों पर बर्फबारी, मध्य व मैदानी इलाकों को बारिश की दरकार, 8 से करवट बदलेगा मौसम
राज्य की हिमालयी रेंज की पहाड़ियों पर तो हल्का हिमपात होने से ऊंची चोटियां सफेद चादर से ढक गई हैं, लेकिन प्रदेश के मध्य व मैदानी इलाके आज भी बारिश को तरस रहे हैं। अभी प्रदेश में सूखे जैसे हालात बने हुए हैं।
Sirmour: रेणुका जी बांध की तमाम आपत्तियां क्लीयर कर मंत्रालय को भेजी रिपोर्ट
राष्ट्रीय महत्व की रेणुका जी बांध परियोजना का निर्माण कार्य जल्द शुरू होने की उम्मीद है। चूंकि हिमाचल प्रदेश पावर कार्पोरेशन लिमिटेड (एचपीपीसीएल) ने बांध निर्माण के लिए फाेरैस्ट क्लीयरैंस की तमाम आपत्तियों को लगभग क्लीयर कर दिया है।
Shimla: स्वास्थ्य व परिवार कल्याण विभाग में मैडीकल ऑफिसर के भरे जाएंगे 200 पद
स्वास्थ्य व परिवार कल्याण विभाग में मैडीकल ऑफिसर जनरल विंग के 200 पदों को भरा जाएगा। इन पदों को हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग के माध्यम से भरा जाएगा। इसे भरने की प्रक्रिया शुरू हो गई है और लोक सेवा आयोग ने इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं।
Shimla: होटलों और विशेष वाणिज्यिक परियोजनाओं को 14 मंजिला भवनों के निर्माण की अनुमति की अधिसूचना पर रोक
हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट ने होटलों और विशेष वाणिज्यिक परियोजनाओं को अधिकतम 14 मंजिला भवनों के निर्माण की अनुमति देने से जुड़ी अधिसूचना पर फिलहाल रोक लगा दी है।
Mandi: 11 को पूरी करेंगे 7 गारंटियां, प्रदेश को लुटने नहीं दूंगा : सुक्खू
वर्तमान कांग्रेस सरकार 11 दिसम्बर को 7 गारंटियां पूरी करने जा रही है। प्रदेश सरकार आने वाले समय में और योजनाएं ला रही है। यह बात मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कही।
Shimla: 386 मिनी आंगनबाड़ी केंद्रों को 31 मार्च तक की मोहलत
प्रदेश के 386 मिनी आंगनबाड़ी केंद्रों को 31 मार्च 2025 तक खुला रखने की मंजूरी मिली है। केंद्र सरकार ने हिमाचल को चार महीने का समय दिया है। इस बीच विभाग को इन आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए निर्धारित नियमों को पूरा करने को कहा है।
Mandi: सियाचिन में शहीद हवलदार नवल किशोर काे राजकीय व सैन्य सम्मान के साथ दी अंतिम विदाई
मंडी जिला के सदर उपमंडल के जलौन गांव के निवासी शहीद हवलदार नवल किशोर का पार्थिव शरीर मंगलवार को उनके पैतृक गांव पहुंचाया गया, जहां पर उनका पूरे राजकीय व सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार कर दिया गया।
Shimla: टांडा और हमीरपुर मैडीकल कालेज में डाक्टरों सहित भरे जाएंगे अन्य पद
डा. राजेंद्र प्रसाद राजकीय मैडीकल कालेज एवं अस्पताल टांडा और डा. राधाकृष्णन राजकीय मैडीकल कालेज हमीरपुर में विशेषज्ञ डाक्टरों से लेकर विभिन्न श्रेणियों के पद भरे जाएंगे, जिसकी अधिसूचना स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी कर दी गई है।
Shimla: शाही महात्मा चिट्टा गैंग के 9 और आरोपी गिरफ्तार, अब तक 52 तस्कर पहुंचाए सलाखों के पीछे
जिले के रोहड़ू-चिड़गांव आदि क्षेत्रों में करीब 3 से 4 वर्षों से लगातार सक्रिय रही शाही महात्मा चिट्टा गैंग पर आगामी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 9 और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। अब तक शाही महात्मा गैंग के 52 तस्करों को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया गया है।
Kangra: देश ने खोया एक और जांबाज, नागालैंड में था तैनात
असम राइफल में तैनात हरिपुर निवासी संदीप अवस्थी का नागालैंड के दीमापुर में हृदय घात से निधन हो गया। उनकी पत्नी अनीता अवस्थी को उनके निधन की सूचना दूरभाष के जरिए मंगलवार सुबह अधिकारी द्वारा फोन पर दी गई।