Himachal: पटाखों की बिक्री के लिए ये जगहें तय, पर बिकेंगे सिर्फ ग्रीन पटाखे

punjabkesari.in Thursday, Oct 16, 2025 - 11:28 AM (IST)

कांगड़ा, (अविनाश): कांगड़ा में पटाखों की बिक्री के लिए स्थान क्रमशः नगर परिषद मैदान कांगड़ा, हर हर महादेव मैदान नजदीक ग्राम पंचायत भवन गग्गल, बाबा जाटी दास गुरुद्वारा साहिब मेला मैदान मटौर, काहलियां मैदान नजदीक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लंज व मैदान नजदीक पटवार भवन हारचक्कियां चिन्हित किए गए हैं।

एस.डी.एम. इशांत जसवाल ने बताया कि नगर परिषद मैदान कांगड़ा, हर हर महादेव मैदान नजदीक ग्राम पंचायत भवन गग्गल, बाबा जाटी दास गुरुद्वारा साहिब मेला मैदान मटौर में पटाखों की बिक्री के लिए अनुमति हेतु आवेदन एस.डी.एम. कार्यालय में जमा करवा सकते हैं।

एस.डी.एम. ने बताया कि केवल ग्रीन पटाखे बेचने की अनुमति होगी। चिन्हित स्थानों पर पटाखों को बेचने की अनुमति सुबह 10:00 बजे से रात 8:00 बजे तक होगी। पटाखों को चलाने के लिए रात्रि 8:00 बजे से रात्रि 10:00 बजे तक का समय रहेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyoti M

Related News