Himachal: परिवार के 4 सदस्यों की एकसाथ जली चिताएं... बच्चे ने दी मुखाग्नि ताे रो पड़ा पूरा गांव

punjabkesari.in Wednesday, Oct 08, 2025 - 04:51 PM (IST)

हिमाचल डेस्क। हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले में मंगलवार शाम हुआ भीषण सड़क हादसा पूरे इलाके को गहरे सदमे में डाल गया है। बरठीं के भल्लू पुल के पास हुए इस हृदय विदारक हादसे ने एक-दो नहीं, बल्कि सोलह जिंदगियों को छीन लिया। लेकिन सबसे दर्दनाक मंजर तो तब सामने आया जब इस दुर्घटना ने फगोग गांव के एक ही परिवार के चार सदस्यों को लील लिया।

बुधवार को जब गांव के श्मशान घाट पर उस परिवार की चार चिताएं एक साथ धधक उठीं, तो वहां मौजूद सैकड़ों लोगों की आंखें नम हो गईं। मानो पूरा आसमान रो पड़ा हो। इस त्रासदी में चमत्कारिक रूप से बचे एक बच्चे ने ही अपने  परिजनों की चिता को मुखग्नि दी, जिसने हर किसी को झकझोर कर रख दिया। स्थानीय लोगों का कहना है कि उन्होंने अपने जीवन में इस क्षेत्र में इतना दर्दनाक हादसा पहले कभी नहीं देखा।

मायके से लौट रही थीं देवरानी-जेठानी

इस भयानक हादसे में फगोग गांव की दो महिलाएं और उनके दो मासूम बच्चे मारे गए। मृतकों में अंजना कुमारी, उनके दो बेटे नक्ष और आरव, और उनकी जेठानी कमलेश कुमारी शामिल हैं। जानकारी के अनुसार, अंजना कुमारी और कमलेश कुमारी का मायका गंगलोह थेह गांव में था। ये दोनों देवरानी और जेठानी अपने मायके से वापस ससुराल फगोग लौट रही थीं, तभी नियति ने उन्हें भल्लू पुल के पास अपनी चपेट में ले लिया और यह दुखद घटना घट गई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyoti M

Related News