राष्ट्रीय अंडर-18 आईस हॉकी प्रतियोगिता के लिए हिमाचल की टीम लेह रवाना

Friday, Jan 12, 2024 - 06:24 PM (IST)

शिमला (अभिषेक): राष्ट्रीय अंडर-18 आईस हॉकी प्रतियोगिता के लिए हिमाचल प्रदेश की टीम लेह के लिए रवाना हो गई है। शुक्रवार को यह टीम शिमला से रवाना हुई। प्रतियोगिता 14 से 17 जनवरी तक चलेगी। इस प्रतियोगिता में हिमाचल की 20 सदस्यीय टीम हिस्सा लेगी। टीम में 19 खिलाड़ी काजा से हैं, जिनमें छेरिंग नमगयाल, जिगमेड नॉर्फेल, कुन्गा वांगपो, नवांग सिगे, नवांंग वैंगचुक, नॉरफल छोडॉन, सोनम वैंगचुक, टकपा तेंजिन, तेंजिन छोडॉन, तेंजिन कुसांग, तेंजिन लकपा, तेंजिन नॉरगे, तेंजिन ताशी, तेंजिन येशी, तेंजिन योनटेन, तेंजिन योनटेन, तेंजिन जैंगपो, तेंजिन गावा व करमा तेंजिन गुरमेड शामिल हैं जबकि एक खिलाड़ी प्रनवत सिंह शिमला से हैं।

आईस स्केटिंग क्लब के आयोजन सचिव रजत मल्होत्रा ने बताया कि लेह में होने वाली राष्ट्रीय अंडर-18 आईस हॉकी प्रतियोगिता के लिए टीम रवाना हो गई है। इस प्रतियोगिता के लिए हिमाचल प्रदेश की टीम ने अच्छी तैयारी की है और सभी खिलाड़ी प्रतिभाशाली हैं। उम्मीद है कि टीम इस प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतकर लौटेगी। टीम के रवाना होने से पूर्व सभी खिलाड़ी आईस स्केटिंग रिंक पहुंचे और इस दौरान आईस स्केटिंग क्लब के पदाधिकारियों और हिमाचल प्रदेश आईस स्केटिंग एसोसिएशन के सदस्यों ने उन्हें शुभकामनाएं दीं।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Writer

Vijay