मंडी की स्वाति ने हासिल किया बड़ा मुकाम, बनीं हॉर्टिकल्चर डेवलपमेंट ऑफिसर

Thursday, Aug 01, 2019 - 04:23 PM (IST)

सरकाघाट: कठिन मेहनत लगन एवं संघर्ष के बलबूते किसी भी मुकाम को आसानी से हासिल किया जा सकता है। परिस्थितियां कितनी भी विपरीत हो यदि मन में कुछ करने का संकल्प हो तो व्यक्ति सफल हो ही जाता है। ऐसा ही कुछ मंडी जिला के सरकाघाट की रहने वाली स्वाति ने कर दिखाया है। हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा घोषित प्रथम श्रेणी राजपत्रित उद्यान विकास अधिकारी के परीक्षा परिणाम में सरकाघाट उपमंडल की पंचायत रखोह की स्वाति पराशर ने सफलता प्राप्त करते हुए पूरे सरकाघाट का नाम रोशन किया है।

स्वाति ने 4 वर्षीय हॉर्टीकल्चर बी.एससी. नेरी हमीरपुर से तथा एम.एससी. (सीड साइंस एंड टैक्नोलॉजी) नौणी विश्वविद्यालय से की। वर्तमान में स्वाति डा. वाई.एस. परमार यूनिवर्सिटी ऑफ हॉर्टीकल्चर एंड फोरैस्ट्री सोलन में पीएच.डी. के चौथे सैमेस्टर में अध्ययनरत हैं। स्वाति की प्रथम नियुक्ति विषयवाद विशेषज्ञ (सब्जैक्ट मैटर स्पैशलिस्ट) कार्यालय सोलन में हुई है, जहां उन्होंने कार्यभार संभाल लिया है। स्वाति के पिता राजेश पराशर राज्य शिक्षा विभाग में राजनीतिक विज्ञान के प्रवक्ता हैं और माता अनीता कुमारी गृहिणी हैं। स्वाति ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और शिक्षकों को दिया है।

Ekta