Himachal: आंधी-तूफान ने मचाई तबाही, झुग्गी पर गिरा चीड़ का पेड़, 8 साल के मासूम की मौत, पिता घायल
punjabkesari.in Thursday, Apr 17, 2025 - 03:08 PM (IST)

हिमाचल डेस्क। हिमाचल प्रदेश में आई आंधी-तूफान ने काफी तबाही मचाई है। हमीरपुर जिले के बड़सर उपमंडल के तहत मैहरे में एक दर्दनाक हादसे में 8 साल के मासूम बच्चे की जान चली गई। घटना रात के समय की है जब तेज हवाओं के चलते एक बड़ा चीड़ का पेड़ गिर गया। यह पेड़ मैहरे के मिनी सचिवालय भवन के पास बनी कॉलोनी में एक झुग्गी पर गिरा, जिसमें प्रवासी मजदूर और उसका बेटा सो रहे थे।
जानकारी के अनुसार, यह प्रवासी परिवार बिहार से संबंधित है और मैहरे में मजदूरी कर जीवन यापन कर रहा था। हादसे के वक्त झुग्गी में सो रहे पिता सरवन कुमार और उसका 8 साल का बेटा अभिषेक पेड़ के नीचे दब गए। आसपास के लोगों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर राहत कार्य शुरू किया। सबसे पहले सरवन कुमार को बाहर निकाला गया और फिर उसके बेटे अभिषेक को बाहर लाया गया। लेकिन तब तक अभिषेक की मौत हो चुकी थी। इस दर्दनाक घटना की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन भी मौके पर पहुंचा और जांच शुरू की।
घायल पिता सरवन कुमार को इलाज के लिए जिला अस्पताल हमीरपुर रेफर किया गया है, जबकि मृतक बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। एसपी हमीरपुर भगत सिंह ठाकुर ने बताया कि घटना की पूरी छानबीन की जा रही है और आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।