Himachal: शॉर्ट सर्किट से मकान में लगी भयानक आग, लाखों का सामान जलकर राख

punjabkesari.in Thursday, Nov 06, 2025 - 10:18 AM (IST)

घुमारवीं, (कुलवंत): झंडूता विकास खंड की ग्राम पंचायत डुड़ियां के अंतर्गत आने वाले गांव लदेह (धराड़) में देर शाम एक मकान में भीषण आग लग गई। घटना में घर का संपूर्ण सामान जलकर राख हो गया, जबकि मकान को भी काफी क्षति पहुंची है। जानकारी के मुताबिक यह मकान सुरेश कुमार पुत्र बलदेव दास का है, जिनका परिवार बी.पी.एल. श्रेणी में आता है। बताया जा रहा है कि आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी।

पहले घर में रखे फ्रिज में अचानक करंट फैलने से आग भड़की और परिवार का लाखों रुपए का नुक्सान हो गया। मौके पर मौजूद सुरेश कुमार की पत्नी कांता देवी ने सबसे पहले आग को देखा और शोर मचाकर पड़ोसियों को बुलाया। शोर सुनकर पड़ोसी घटना स्थल पर पहुंचे और स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया। ग्राम पंचायत डुड़ियां की प्रधान कुसुमलता ने बताया कि यह परिवार अत्यंत निर्धन है और इस घटना से पूर्ण रूप से प्रभावित हुआ है।

उन्होंने कहा कि घटना की जानकारी हलका पटवारी को दे दी गई है और प्रशासन से मांग की गई है कि पीड़ित परिवार को तुरंत आर्थिक सहायता प्रदान की जाए, ताकि उन्हें राहत मिल सके। देर रात तक स्थानीय लोगों ने मिलकर आग बुझाने और क्षति का आकलन करने का कार्य किया। घटना से समूचे क्षेत्र में दुख और सहानुभूति का माहौल है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyoti M