बारिश, बर्फबारी और सर्द हवाओं से कांपा हिमाचल, 9 जनवरी से मौसम साफ

Tuesday, Jan 05, 2021 - 09:47 PM (IST)

शिमला (हैडली): प्रदेश में मंगलवार सुबह से ही मौसम पूरी तरह खराब बना रहा। ऊंचे पर्वतीय क्षेत्रों में देर रात से ही रुक-रुक कर बर्फबारी का क्रम जारी रहा, जिससे प्रदेश में शीतलहर जारी है। इससे प्रदेश में अधिकतम व न्यूनतम तापमान में भारी गिरावट आने से शीतलहर तेज हो गई है। प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में भारी हिमपात हुआ, वहीं राजधानी शिमला सहित मैदानी क्षेत्रों में दिनभर बारिश होती रही। कई स्थानों पर बिजली भी गुल रही। मौसम विभाग ने 9 जनवरी से राज्यभर में मौसम के साफ  होने की संभावना जताई है। बीते 24 घंटों के दौरान कल्पा में 18, खदराला में 15, सुमदो व पूह में 5, मोरंग में 4, शिलारू और केलंग में 3 सैंटीमीटर हिमपात हुआ है। बर्फबारी के कारण 110 बिजली टांसफार्मर भी ठप्प पड़ गए हैं।

उधर, शिमला जिला के खड़ापत्थर व चांशल में भी हिमपात हुआ है। वहीं कुफरी में बर्फ  के फाहे गिरे। शिमला शहर में भी मौसम बर्फबारी के अनुकूल बना हुआ है। यहां गत 27 दिसम्बर को सीजन का पहला हिमपात हुआ था। मौसम के इस मिजाज से पूरे प्रदेश में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। शिमला का अधिकतम तापमान 8.5 डिग्री सैल्सियस पहुंच गया है। सुंदरनगर में अधिकतम तापमान 13.6, भुंतर में 12.3, कल्पा में 1.8, धर्मशाला में 12.8, ऊना में 19, नाहन में 18.9, सोलन में 12, कांगड़ा में 15.2, बिलासपुर में 18.5, हमीरपुर में 18.2, चम्बा में 12.1, डल्हौजी में 5.7 और केलांग में 0.4 डिग्री दर्ज किया गया।

वहीं न्यूनतम तापमान की बात करें तो केलांग में -4.3, कल्पा में शून्य, शिमला में 6.6, सुंदरनगर में 8.4, भुंतर में 8.3, धर्मशाला में 5, ऊना में 9.7, नाहन में 8.9, सोलन में 8.2, पालमपुर में 7.5, मनाली में 4, कांगड़ा में 10.5, मंडी व बिलासपुर में 8, हमीरपुर में 8.2, चम्बा में 7.7, डल्हौजी में 3.5 और कुफरी में 2.7 डिग्री सैल्सियस रिकॉर्ड किया गया। मौसम विभाग के निदेशक डॉ. मनमोहन सिंह ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से बारिश व बर्फबारी हो रही है। अगले 24 घंटों में भी यह दौर चलता रहेगा। 7 जनवरी को मौसम के साफ  होने का अनुमान है जबकि 8 जनवरी को फिर राज्य में बारिश व बर्फबारी होगी। उन्होंने कहा कि 9 से 11 जनवरी तक समूचे प्रदेश में मौसम साफ  बना रहेगा।

Vijay