नीति आयोग की रिपोर्ट में हिमाचल SDG सूचकांक में दूसरे स्थान पर

Tuesday, Dec 31, 2019 - 11:17 AM (IST)

शिमला (ब्यूरो): सस्टेनेबल डिवैल्पमैंट गोल्स इंडैक्स (सतत् विकास के लक्ष्यों के सूचकांक) 2019-20 के अंतर्गत लक्ष्य हासिल करने में हिमाचल प्रदेश को केरल के बाद दूसरा श्रेष्ठ राज्य चुना गया है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सोमवार को इस विषय में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि नीति आयोग ने वर्ष 2019-20 के लिए सतत् विकास लक्ष्यों का सूचकांक जारी किया है। इसके अंतर्गत 16 सतत् विकास के लक्ष्यों को शामिल किया गया है। 

रिपोर्ट के अनुसार हिमाचल प्रदेश ने जल एवं स्वच्छता, ऊर्जा, उद्योग और अन्य सामाजिक सेवा क्षेत्रों जैसे स्वास्थ्य, शिक्षा, पोषण और ङ्क्षलग समानता में बेहतर प्रदर्शन किया है। यह सब प्रदेश सरकार द्वारा शुरू की गई नीतियों एवं कार्यक्रमों के प्रभावी कार्यान्वयन के कारण संभव हो पाया है। उन्होंने कहा कि एस.डी.जी. सूचकांक को पिछले वर्ष शुरू किया गया था, जिसके अंतर्गत राज्यों को 16 लक्ष्यों के आधार पर रैंकिंग प्रदान की जाती है। सूचकांक तैयार करते समय राज्यों के प्रदर्शन का 100 संकेतकों के आधार पर आकलन किया जाता है। पिछले वर्ष की रिपोर्ट में केवल 13 लक्ष्यों और 39 संकेतकों को शामिल किया गया था।

Edited By

Simpy Khanna