हिमाचल की 2 बेटियों ने कबड्डी में चमकाया नाम, कोचिंग के लिए पहुंचीं गुजरात

Sunday, Feb 10, 2019 - 05:57 PM (IST)

पंडोह: ग्रामीण परिवेश में पढ़ रहीं हिमाचल की 2 बेटियों ने प्रदेश का नाम रोशन किया है। द्रंग क्षेत्र के घ्राण स्कूल की 9वीं क्लास की छात्रा कुमारी नीना ठाकुर ने कबड्डी में हर प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन किया और अंडर-14 में खेलो इंडिया के अंतर्गत भी बेहतर प्रदर्शन किया।  इसी तरह दूसरी छात्रा कुमारी रितिका चंदेल जिला हमीरपुर के गांव अम्बोटा के बिझड़ पंचायत की रहने वाली है, जो धर्मशाला के साई होस्टल में 10वीं की पढ़ाई के साथ-साथ कबड्डी के गुर भी सीख रही है। इस छात्रा का भी चयन खेलो इंडिया के अंतर्गत गुजरात के गांधीनगर में 11 से 16 फरवरी तक कोचिंग के लिए हुआ है।

छात्राओं के अभिभावक भी गए साथ

अब दोनों छात्राएं नैशनल कोचिंग के लिए गुजरात पहुंच गई हैं। रविवार से दोनों की कोचिंग शुरू हो गई। दोनों छात्राओं के अभिभावक भी साथ गए हैं। नीना ठाकुर के पिता अपने गांव घ्राण जिला मंडी में कृषि का कार्य करते हैं। इनके चाचा प्रधान लत्ते राम ठाकुर गांधीनगर गुजरात साथ गए हैं, वहीं रितिका चंदेल के पिता दवाई की दुकान करते हैं। वह भी अपनी बेटी के साथ गए हैं। प्रधान लत्ते राम ने बताया कि गांधीनगर में हिमाचल की ये होनहार दोनों बेटियां कबड्डी के गुर सीख रही हैं। 

Vijay