Una: हिमाचल की पुरुष वर्ग की नैटबाल टीम ने जीता कांस्य पदक
punjabkesari.in Tuesday, Feb 11, 2025 - 07:13 PM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2025_2image_19_13_11030080211unap14.jpg)
ऊना (मनोहर): उत्तराखंड के देहरादून में चल रही 38वीं राष्ट्रीय खेलों में हिमाचल प्रदेश की पुरुष वर्ग की नैटबाल टीम ने कांस्य पदक जीता है। महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स स्टेडियम के कंचन जंगा हाल में नैटबाल के विजेता खिलाड़ियों को पदक पहनाए गए हैं। इस मौके पर हिमाचल प्रदेश नैटबाल संघ के डीओसी एवं महासचिव अशोक कुमार आनंद ने बताया कि इस स्पर्धा में देश की 8 टॉप टीमें हिस्सा लेती हैं।
हिमाचल प्रदेश के नैटबाल संघ अध्यक्ष भूपिन्द्र सिंह ठाकुर ने खिलाड़ियों को बधाई दी। संघ के पदाधिकारियों ने कहा कि पदक जीतने वाली हिमाचल की टीम को अपने स्तर पर सम्मानित किया जाएगा। ऊना से हर्षित कतनौरिया इस टीम का हिस्सा रहे।