दिल्ली में Republic Day पर NCC Prade Commander होगी हिमाचल की बेटी

Thursday, Jan 24, 2019 - 03:14 PM (IST)

बालीचौकी (दुनीचंद): सराज विधानसभा क्षेत्र से संबंध रखने वाली बेटी 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस पर दिल्ली में एन.सी.सी. परेड की कमांडर होंगी। पंचायत थाची के गांव डाबणु से संबंध रखने कुमारी उमा का दिल्ली में परेड के लिए नाम चयनित हुआ है। कुमारी उमा राजकीय महाविद्यालय कालेज कुल्लू से बी.एससी. कर रही हैं जबकि उनके पिता खेतीबाड़ी करते हैं। उमा कुमारी ने बताया कि उन्होंने एन.सी.सी. के माध्यम से महाविद्यालय कुल्लू से शुरूआत की, जिसमें पहली बार महाविद्यालय में ही कैंप लगाया। उसके बाद जिला स्तर व राज्य स्तर पर शिमला में भी कैंप लगाया। इंटर राज्य स्तरीय कैंप के लिए पंजाब, हरियाणा व चंडीगढ़ सहित अन्य प्रदेश के प्रतिभागियों से कड़ा मुकाबला कर राष्ट्रीय स्तर पर दिल्ली के लिए चयनित हुई।

माता-पिता और लैफ्टिनैंट अजय कुमार को दिया श्रेय

उमा कुमारी ने जहां इसका श्रेय अपने माता-पिता को दिया है, वहीं इसका श्रेय कॉलेज के एन.ओ. आर्मी विंग लैफ्टिनैंट अजय कुमार को दिया है। उन्होंने कहा कि उमा को परेड कमांडर के तौर पर चयनित किया गया है। कॉलेज के प्राचार्य डा. नंद लाल शर्मा ने उमा को एन.सी.सी. के माध्यम से राष्ट्रीय स्तर गणतंत्र दिवस के मौके पर होने वाली परेड के लिए चयनित होने पर बधाई दी है।

Vijay