हिमाचल की बेटी ने बढ़ाया मान, सेना में हासिल किया ये मुकाम

Wednesday, Nov 28, 2018 - 03:28 PM (IST)

जोगिंद्रनगर: मंडी जिला के अंतर्गत आती भराड़ू पंचायत के गड़ूही गांव की कंचन भंडारी ने सेना में लैफ्टिनैंट बनकर क्षेत्र व माता-पिता का नाम रोशन किया है। कंचन के दादा स्व. मेघ सिंह भंडारी सेना में बतौर कैप्टन देश की सेवा करते हुए सेवानिवृत्त हुए जबकि उनके पिता रवि सिंह भंडारी भी सेना में नौकरी कर सेवानिवृत्त हुए हैं और वर्तमान में रवि सिंह भंडारी प्रदेश पुलिस में कार्यरत हैं। इन्हें देखते हुए कंचन भंडारी में देश के प्रति सेवा करने का जज्बा कूट-कूट कर भरा हुआ था और आज सेना में लैफ्टिनैंट बनकर हाल ही में सेना अस्पताल पालमपुर में कंचन की तैनाती हुई है।

ए.एफ.एम.सी. पुणे में की 4 साल की ट्रेनिंग

कंचन भंडारी ने प्राथमिक शिक्षा भराड़ू पाठशाला और उच्च शिक्षा धर्मशाला से हासिल की। इसके बाद ए.एफ.एम.सी. पुणे से 4 साल की टे्रनिंग के बाद पासआऊट होकर सेना अस्पताल पालमपुर में लैफ्टिनैंट तैनात हुई हैं। कंचन की माता कृष्णा गृहिणी हैं और छोटा भाई अतुल भंडारी भी बी.एससी. करके सी.डी.एस. के  माध्यम से सेना में जाने की तैयारी में जुटा है।

Vijay