पहली इंडियन बॉक्सिंग लीग में हिमाचल के बॉक्सर दिखाएंगे दम

Thursday, Nov 14, 2019 - 10:12 AM (IST)

शिमला (राजेश): प्रो-कबड्डी लीग तरह देश में पहली बार बॉक्सिंग लीग भी खेली जा रही है। बॉक्सिंग लीग को लेकर हिमाचल से भी हिमाचल बॉक्सिंग एसोसिएशन ने 8 खिलाडिय़ों के नाम नैशनल बॉक्सिंग फेडरेशन को भेजे हैं। इन बॉक्सिंग खिलाड़ियों का चयन ऑक्शन यानी नीलामी से होगा। बॉक्सरों का चयन बोलियों से होगा। हालांकि अभी हिमाचल से भेजे गए बॉक्सरों का चयन नहीं हुआ है, लेकिन बॉक्सिंग लीग को लेकर नीलामी प्रक्रिया शुरू होते ही हिमाचल के बॉक्सरों के चयन होने की उम्मीद है।

जानकारी के अनुसार हिमाचल प्रदेश बॉक्सिंग एसोसिएशन ने 8 बॉक्सरों के नाम भेजे हैं, जिनमें मंडी के आशीष चौधरी सहित गौरव, जितेंद्र व गीता नंद सहित अन्य बॉक्सरों के नाम भेजे हैं। हिमाचल प्रदेश बॉक्सिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश भंडारी ने बताया कि देश में पहली बार बॉक्सिंग लीग होने जा रही है। यह लीग देश के 3 राज्यों में होगी। उन्होंने बताया कि यह लीग ओडिशा के कटक, लुधियाना और दिल्ली में होगी, जिसमें देश के विभिन्न राज्यों के खिलाड़ी भाग लेंगे। उन्होंने कहा कि हिमाचल के खिलाड़ी भी इसमें हिस्सा लेंगे। इसके लिए हिमाचल के राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपना लोहा मनवा चुके खिलाड़ियों के नाम भेजे गए हैं।

Edited By

Simpy Khanna